माई बहिन मान योजना है बिहारी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की गारंटी: कृष्णा अल्लावारू

माई बहिन मान योजना है बिहारी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की गारंटी: कृष्णा अल्लावारू

*पटना के अदालतगंज में माई बहिन मान योजना के तहत कांग्रेस ने हजारों महिलाओं का कराया पंजीकरण*

*पटना. बुधवार, 04 जून 2025*


बिहार प्रदेश कांग्रेस के महत्वाकांक्षी 'माई बहिन मान योजना' कार्यक्रम के तहत पटना के अदालतगंज के कमला नेहरू नगर के झुग्गी बस्ती इलाके में कांग्रेस नेता दिलीप पासवान के द्वारा आयोजित की पंजीकरण अभियान में आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने पहुंचकर लाभुकों का फॉर्म भरवाने में शुरुआत की।


प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने उक्त मौके पर आगत महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनते सभी महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए महिलाओं का पंजीकरण कराने की कवायद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद स्तर पर कराया जा रहा है। यह हमारे गठबंधन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने का काम किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस बिहार की महिलाओं के मान सम्मान और अस्मिता की रक्षा के लिए इस योजना को संचालित कर थी है और सरकार बनते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।


इस मौके पर वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करती है और हमेशा समाज के निचले तबके को मजबूत करने का काम करती आई है। बिहार में हम केवल माई बहिन मान योजना के तहत पंजीकरण ही नहीं करा रहे हैं बल्कि हम इसकी एक प्रति गारंटी के रूप में महिलाओं को दे रहे हैं ताकि वें इस योजना के प्रति आश्वस्त रहें। देश की वर्तमान सरकार ने घरेलू महिलाओं के लिए विभिन्न समस्याएं ला खड़ी की हैं उसमें ये सहयोग राशि के रूप में उनकी मान सम्मान की रक्षा करेगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के अलावे पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र,
 सहित अन्य नेतागण के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल रही।

0 Response to "माई बहिन मान योजना है बिहारी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह की गारंटी: कृष्णा अल्लावारू"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article