उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण आरंभ

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण आरंभ

पटना। उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मूर्तिकार (Sculptor) ट्रेड में 12 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण दिनांक 13 मई, 2025 से प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण कुल 40 घंटों की अवधि का है, जो संस्थान परिसर स्थित आधुनिक कार्यशालाओं में कुशल प्रशिक्षकों की निगरानी में संचालित हो रहा है।

संस्थान ने पूर्व में इस योजना के अंतर्गत कुम्हार (Potter) ट्रेड में 2 बैच तथा दर्ज़ी (Tailor) ट्रेड में 3 बैच का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न किया है। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरी को नया आयाम देने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्थानीय शिल्प को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिला सकें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कौशल आधारित शिल्पकारों को तकनीकी जानकारी, उपकरणों की सहायता, और विपणन के अवसर प्रदान कर उन्हें समृद्ध बनाना है। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, टूल किट, प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड, और बाद में ऋण सुविधा जैसी अनेक सहायताएँ प्रदान की जाती हैं।
उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पारंपरिक एवं आधुनिक शिल्पों के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रशिक्षण हेतु समर्पित संस्था है जो समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर बिहार के शिल्पकला को सशक्त बना रही है।

0 Response to "उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण आरंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article