
पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में तेजी से हो रही है प्रगति
• मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत राज्य की ग्राम पंचायतों में अब तक कुल 6,01,997 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं।
• ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर अब तक कुल 8,79,425 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 7,95,985 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।
• पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से अब तक राज्य की ग्राम कचहरियों में 24,489 वाद दर्ज किये गए। इनमें 12,907 दीवानी तथा 11,582 फौजदारी मामले हैं। दर्ज किये गए वादों के ससमय निष्पादन के लिए ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का आयोजन किया जा रहा है।
विभाग द्वारा लक्षित योजना निर्माण, स्थल निरीक्षण एवं निरंतर अनुश्रवण के फलस्वरूप विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में तेज़ी से प्रगति हो रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत राज्य की ग्राम पंचायतों में तेजी से सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा रहा है। राज्य की ग्राम पंचायतों में अब तक कुल 6,01,997 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं । विभाग द्वारा ब्रेडा के माध्यम से विकसित केंद्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाईट्स के रख-रखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन पर सिग्नल लॉस अब केवल 4.95 प्रतिशत है।
ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने में बेगूसराय जिला शीर्ष पर
अब तक के आंकड़ों के अनुसार योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में बेगूसराय जिला शीर्ष पर है। जिले के ग्राम पंचायतों में कुल लक्ष्य का 79 प्रतिशत सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने में राज्य के शीर्ष 5 जिले (16 अप्रैल 2025 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार)
1. बेगूसराय - 79%
2. पूर्णिया- 73%
3. समस्तीपुर- 73%
4. अररिया- 72%
5. किशनगंज - 70%
राज्य की ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों के संचालन से लोगों के जीवन में सहजता आ रही है
ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर अब तक कुल 8,79,425 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 7,95,985 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।
सिवान जिले में सबसे ज्यादा प्राप्त हुए आवेदन
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार राज्य की ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर सबसे अधिक सिवान जिले में कुल 86,729 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों का सबसे अधिक निष्पादन भी सिवान जिले में ही (कुल 81,138) किया गया है।
ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्र पर आवेदन प्राप्ति वाले शीर्ष 5 जिले
1. सिवान – 86,279
2. मधुबनी- 67,673
3. बेगूसराय- 45,455
4. सुपौल- 44,455
5. समस्तीपुर- 38,081
पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से अब तक राज्य की ग्राम कचहरियों में 24,489 वाद दर्ज किये गए
पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से अब तक राज्य की ग्राम कचहरियों में 24,489 वाद दर्ज किये गए। इनमें 12,907 दीवानी तथा 11,582 फौजदारी मामले हैं। दर्ज किये गए वादों के ससमय निष्पादन के लिए ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का आयोजन किया जा रहा है।
पंचायत ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से ग्राम कचहरी में वाद दर्ज करने में शीर्ष 5 जिले
1. पूर्वी चम्पारण - 1545
2. मुजफ्फरपुर- 1408
3. औरंगाबाद- 1349
4. सीतामढ़ी- 1286
5. पटना- 1253
आम -जन के जीवन में सहजता लाने हेतु जन-कल्याणकारी योजनाओं में और तेजी से प्रगति लाने के विभाग द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। साथ ही योजनाओं की कम प्रगति हासिल करने वाले तीन जिलों से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।
0 Response to "पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में तेजी से हो रही है प्रगति"
एक टिप्पणी भेजें