चापाकल मरम्मति अभियान शुरू; प्रत्येक जिले में चलंत वाहन दस्ता तैनात।
गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जिला स्तर पर चापाकल मरम्मति अभियान की शुरुआत कर दी है। जिला स्तर पर चापाकल मरम्मति दलों को संबंधित जिला पदाधिकारीयों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर समस्याग्रस्त प्रखण्डों/पंचायतों में रवाना किया गया।
अभियान की जानकारी देते हुए माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि चापाकल मरम्मति हेतु गठित उक्त चलंत वाहन दस्ता स्वयं प्रखंडों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर-जाकर अक्रियाशील चापाकलों की मरम्मति करना सुनिश्चित करेगी, जिसकी सतत् निगरानी संबंधित कार्यपालक अभियंता के द्वारा दैनिक आधार पर की जाएगी। साथ ही मरम्मति दालों के कार्यों का दैनिक प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक दिन नियंत्रण कक्ष को भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक मरम्मति दल का क्षेत्र भी निर्धारित कर लिया गया है। अभियान अंतर्गत चापाकलों के रिपेयरिंग हेतु मोटरसाईकिल/बैट्रीचालित रिक्शा का भी उपयोग आवश्यकतानुसार किया जा सकता है ।
माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राज्यभर में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत 8,00,000 से अधिक चापाकल अधिष्ठापित हैं। चापाकलों के मरम्मति कार्य हेतु विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है ,लक्ष्य के अनुरूप राज्यभर में कुल 1,20,749 चापाकलों की मरम्मति कारवाई जानी है। साथ ही सभी चापाकलों की मरम्मति की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी,और Geo-Tagged फोटोग्राफ एवं सामाजिक प्रमाणिकरण भी प्राप्त किया जाएगा ।इसके साथ ही लक्ष्य के अतिरिक्त, मरम्मति दल द्वारा आम लोगों द्वारा की गई शिकायतों का भी निवारण स्थल पर जाकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर घर नल का जल योजना योजना के सतत् क्रियाशीलता एवं पेयजल गृह जल संयोजन की भी नियमित समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाती है।
अभियान अंतर्गत प्रत्थेक लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अपने-अपने कार्यालय में चापाकलों के मरम्मति तथा
संपोषण से संबधित शिकायत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्राप्त करेंगे एवं शिकायत पर त्वरित कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। आम जनों द्वारा चापाकल से संबंधित शिकायत पम्प हॉउस पर रखे शिकायत पंजी या टोल फ्री नंबर: 1800-123-1121/1800-345-1121/155367
या फिर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कर सकेंगे ।
विदित हो कि विभाग द्वारा पूर्व से ही प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित है ।माननीय मंत्री द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर और चापाकल मरम्मति अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि ग्रामीण आवश्यकतानुसार इसका लाभ उठा सकें।
0 Response to "चापाकल मरम्मति अभियान शुरू; प्रत्येक जिले में चलंत वाहन दस्ता तैनात।"
एक टिप्पणी भेजें