जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का वार्षिक महोत्सव का आयोजन
दिनांक 04 मार्च 2025 को राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) द्वारा जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के वार्षिक मोहत्सव का आयोजन मंत्रा सोशल सर्विस के सहयोग से परिषद् के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी 33 डायट द्वारा जिला स्तर पर विद्यालयों के शैक्षणिक अनुसमर्थन हेतु आवश्यकता के अनुरूप प्रासंगिक डिजीटल कार्यक्रम का निर्माण, संचालन एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। राज्य में जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की सफलता में सभी डायट के प्राचार्य, दीक्षा प्रतिनिधि (व्याख्याता), जिला तकनीकी टीम के सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की अहम् भूमिका रही है। डायट के प्रयासों को राज्य स्तर पर साझा करने के लिए एवं प्रोत्साहन हेतु उपलब्धि प्रदर्शनी-सह-सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक एससीईआरटी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। स्वागत संबोधन में एससीईआरटी की व्याख्याता श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा आज के कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया गया तथा कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान डायट द्वारा किए गए सफल प्रयासों की संक्षिप्त चर्चा की गई। गत शैक्षणिक सत्र के दौरान दो चरणों में सभी डायट द्वारा अपने-अपने जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु कुल 66 कोर्स एवं 61 कोर्स आधारित माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण तथा संचालन किया गया है।
राज्य स्तरीय इस “उपलब्धि प्रदर्शनी” में डायट द्वारा अपने-अपने जिला को शैक्षिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी डायट एक साथ आकर अपनी सफलताओं का जश्न मनाया तथा अपने अनुभवों को साझा किया।
SCERT के नेतृत्व में राज्य की टीम के सहयोग से DIET पिछले दो वर्षों से शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार कर रहा है। इस पहल के माध्यम से DIET संकाय की तकनीकी क्षमता में वृद्धि हुई है, शिक्षकों की भागीदारी में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक हमें इस कार्यक्रम को और अधिक उन्नत स्तर पर ले जाना होगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों को NIPUN मानकों के अनुरूप विकसित करने पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही, शिक्षकों की क्षमता विकास को और मजबूत करने के लिए डिजिटल कोर्सेज और प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता में और सुधार लाने का प्रयास करना होगा।
- संयुक्त निदेशक एससीईआरटी -डा रश्मि प्रभा
इस राज्य स्तरीय वार्षिक मोहत्सव के तहत आयोजित पैनल चर्चा "FLN लक्ष्यों की प्राप्ति: निपुण विद्यालय के लिए प्रभावी रणनीतियाँ" में शिक्षा विशेषज्ञों और विभिन्न हितधारकों ने अपने विचार साझा किए। इस संवाद के माध्यम से निपुण भारत मिशन को गति देने के लिए नीति निर्माण, शिक्षण-प्रशिक्षण और तकनीकी नवाचारों की भूमिका पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
दीक्षा आधारित कोर्स एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से तरीके से शिक्षकों के बीच जिला की आवश्यकता के अनुरूप चुनी हुई अवाधारंनणाओं पर ऑनलाइन रीफ्रेशेर कोर्स के रूप में में अपार संभावनाएं हैं।आने वाले समय में निपुण बिहार कार्यक्रम को लागू करने के लिए FLN रिसोर्स सेंटर को और क्रियाशील बना कर प्रथम चरण में 1000 अभ्यास विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा और इस क्रम में उभरी सीख, तैयार संसाधन एवं प्रक्रियाओं को जिला के अन्य विद्यालयों को भी निपुण बनाने का प्रयास किया जाएगा।
- विभागाध्यक्ष, एससीईआरटी, श्रीमती बिभा रानी
इस राज्य स्तरीय आयोजन के मौके पर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के सभी विभागाध्यक्ष एवं संयुक्त निदेशक, मंत्रा4चेंज, इन्वोल्व, कारणोदय, पिरामल, वर्ल्ड बिंग, प्रथम एवं हैप्पी होराइजन्स ट्रस्ट, के प्रतिनिधि एवं सभी डायट के प्राचार्य, दीक्षा प्रतिनिधि एवं जिला से तकनीकी दल के शिक्षक शामिल हुए ।
0 Response to "जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का वार्षिक महोत्सव का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें