हेमन ट्रॉफी: शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 4 विकेट से हराया, कृष्णा बने मैन ऑफ द मैच

हेमन ट्रॉफी: शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 4 विकेट से हराया, कृष्णा बने मैन ऑफ द मैच

4 मार्च : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान और सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में आयोजित मिथिला जोन सीनियर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के एक अहम मुकाबले में शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 4 विकेट से हराया। यह रोमांचक मुकाबला आज खेला गया, जिसमें शिवहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।  

**मुजफ्फरपुर की पारी:**  
शिवहर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ। मुजफ्फरपुर की टीम 42.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। टीम की ओर से भारत ने 35 रन और आदित्य ने 24 रन का योगदान दिया।  

शिवहर के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। जहांगीर और कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अतुल्य ने 2 और पुष्कल ने 1 विकेट झटका।  

**शिवहर की पारी:**  
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवहर की टीम ने 41 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। शिवहर की ओर से कृष्णा ने 39 रन और संजय ने 49 रन बनाए, जिससे टीम को जीत दिलाने में मदद मिली।  

मुजफ्फरपुर की ओर से देवाशीष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि विशाल ने 2 विकेट चटकाए। हालांकि, यह प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रहा।  
**सम्मान और आगामी मुकाबला:**  
शिवहर के कृष्णा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह और विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।  

अगला मुकाबला 6 मार्च 2025 को सीतामढ़ी और दरभंगा के बीच खेला जाएगा।

0 Response to "हेमन ट्रॉफी: शिवहर ने मुजफ्फरपुर को 4 विकेट से हराया, कृष्णा बने मैन ऑफ द मैच"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article