पटना में हुआ नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल डेवलपमेंट का भव्य आयोजन, बिहार में 20 लाख युवाओं को मिलेगा बाजार आधारित प्रशिक्षण
पटना, 01 मार्च 2025: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं बिपार्ड स्किल पार्क, पटना के संयुक्त तत्वावधान में "नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल डेवलपमेंट : बिल्डिंग द गैप फॉर फ्यूचर रेडी वर्कशॉप" का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से डॉ. बी. राजेन्दर, एसीएस, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, एस. के. गुप्ता (डीडीजी), श्री दयानिधि पाण्डेय, श्री पिनाकी पटनायक (सीओओ, डब्लूएससी, भुवनेश्वर) एवं श्री दीपक आनंद (सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. बी. राजेन्दर ने कहा कि बिहार सरकार का लक्ष्य 20 लाख से अधिक युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देना है। इसके लिए राज्य में 8,000 नए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने इस वर्कशॉप को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इसमें शामिल विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उद्योग की मांग आधारित कौशल विकास पर चर्चा की गई। उन्होंने यह भी कहा कि बिना दक्ष प्रशिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण संभव नहीं है, इसलिए सिलेबस और ट्रेनिंग मॉड्यूल को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि युवाओं को आधुनिक तकनीक के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वे न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद ने कहा कि बिहार के युवा हमेशा से प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं और उनमें वैश्विक स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतरीन अवसर मिल सकें।
सचिव ने कहा कि सरकार वर्ल्ड स्किल सेंटर की तर्ज पर आधुनिक कौशल विकास केंद्रों की स्थापना पर विचार कर रही है, जिससे बिहार के युवा इंटरनेशनल ट्रेनिंग और इंडस्ट्री एक्सपोजर प्राप्त कर सकें। आने वाले समय में बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि वर्ल्ड स्किल सेंटर का मॉडल अपनाने से बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में महिलाओं की भागीदारी उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में बढ़ रही है। महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार और तकनीकी दक्षता से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार अन्य 16 विभागों के साथ मिलकर कई रोजगारपरक कोर्सेज का संचालन कर रही है, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। आईटीआई के छात्रों को ट्रेड की जानकारी के साथ-साथ टाटा टेक के माध्यम से संचालित कोर्सेज भी कराए जा रहे हैं, जिससे उन्हें उद्योगों में आसानी से रोजगार मिल सके।
गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल डेवलपमेंट बिहार के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है। सरकार की इस योजना के तहत न केवल युवाओं को बाजार आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। खासकर महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए यह कार्यक्रम रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सरकार की इस योजना से बिहार कौशल विकास मिशन के तहत राज्य के युवाओं के लिए न केवल रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि बिहार को एक प्रमुख कौशल विकास केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी सहायता मिलेगी।
उक्त अवसर पर बिहार कौशल विकास मिशन और विपार्ड के साथ अन्य संबंधित विभागों अधिकारी एवं देश के प्रतिष्ठित और नामचीन संस्थाओं के कौशल विशेषज्ञ मौजूद रहे।
0 Response to "पटना में हुआ नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्किल डेवलपमेंट का भव्य आयोजन, बिहार में 20 लाख युवाओं को मिलेगा बाजार आधारित प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें