जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया

पटना, बुधवार, दिनांक 05.02.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन जन-सुविधाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहाँ हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उनकी सुविधा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा पटना जंक्शन के नजदीक पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना अंतर्गत मल्टी मोडल हब एवं सब-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौर्यलोक में भी मल्टीलेवल कार पार्किंग बन रहा है। आज इस सभी का निरीक्षण किया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित की जा सके। ऑटो एवं बस संघों के प्रतिनिधियों, जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता से भी सुझाव प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु यहाँ दो मल्टी-लेवल पार्किंग उपलब्ध हो जाएगी। ये दोनों पार्किंग ट्रैवलेटर, एस्कलेटर एवं लिफ्ट से जुड़ी हुई रहेंगी। इस इलाके में यातायात प्रबंधन हेतु पुलिस अधीक्षक (यातायात) की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी नगर-व्यवस्था, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम के अभियंतागण सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। यह टीम नियमित तौर पर स्थल निरीक्षण करेगी, सभी स्टेकहोल्डर्स से वार्ता करेगी तथा इस क्षेत्र में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त प्रस्ताव देगी। प्रस्ताव पर  निर्णय लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी मॉडल हब का निर्माण 4 एकड़ में किया जा रहा है। ये भवन चार मंजिला  (जी प्लस 3) हैं जिसमें वाहन की पार्किंग की काफी बेहतर व्यवस्था की गई है। कुल 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था रैम्प सहित की जा रही है। ग्राउंड फ्लोर पर 32 बसों एवं 6 कार के पार्किंग की व्यवस्था है। प्रथम तल पर 67 कार, दूसरे तल पर 76 कार और तीसरे तल पर 76 कार की पार्किंग की व्यस्था है। रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। नागरिक-केंद्रित सुविधाएं  भी यहाँ उपलब्ध रहेगी जैसे पुरूष एवं महिला शौचालय, शुद्ध पेयजल, एटीएम, शॉप्स इत्यादि। टिकट काउंटर के साथ ही वेटिंग एरिया भी है जिससे लोगों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप बन रहे अंडरग्राउंड सबवे का निर्माण आम जन को  यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए किया जा रहा है। सबवे के कुल तीन एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे। पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के समीप बने मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं तीसरा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के समीप। इस परियोजना की कुल लंबाई 440 मीटर है। इसमें 4 ट्रैवलेटर है। साथ ही 2 एक्सलेटर एवं 2 लिफ्ट भी रहेगा। सब-वे के 4 ट्रैवलेटर की लंबाई 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर एवं 55 मीटर होगी। पूरा सब-वे वातानुकूलित रहेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मौर्यलोक में नव-निर्मित मल्टी लेवल कार पार्किंग दो भाग में बना है। पहला भाग मौर्यलोक के सामने बना है। इसमें कुल 96 कार की पार्किंग की व्यवस्था होगी। दूसरा भाग जो मौर्यलोक में स्थित है उसमे 60 कार पार्क होगी। इस मल्टी लेवल कार पार्किंग में डॉली शटल सिस्टम का इस्तेमाल कर पार्किंग की जाएगी। 
जिलाधिकारी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिए विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है। विद्युत विभाग के अभियंताओं को बिजली के तारों को सुरक्षित ढंग से व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया है। 

0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article