
सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी।
आज दिनांक **17 फरवरी 2025** को **सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी।** बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश के स्टेज-1 के कुल 02 प्रस्तावों जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 16.30 करोड सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही कुल 03 इकाईयों में सन्नहित रु 44.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूँजी निवेश के स्टेज-1 के कुल 08 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 5.33 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। साथ ही कुल 01 इकाईयों में सन्नहित रु 1.31 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेसर्स अरवल एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अलायंसकेयर
बायोलाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स श्री राम रिंग एवं वायर नेल इंडस्ट्रीज सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी।
बैठक में श्रीमती बंदना प्रेयसी, सचिव उद्योग विभाग, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Response to "सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी।"
एक टिप्पणी भेजें