शोषण और हकमारी के खिलाफ दो दिसंबर को पटना में अतिपिछड़ा समाज होगा एकजुट

शोषण और हकमारी के खिलाफ दो दिसंबर को पटना में अतिपिछड़ा समाज होगा एकजुट

- 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाला समाज का बेटा 2025 में बनेगा मुख्यमंत्री चेहरा : मुकुल आनंद

पटना : शोषित वंचित अति पिछड़ा वर्ग एकीकरण महाअभियान द्वारा आगामी 2 दिसंबर को पटना में होने वाले चिंतन शिविर के विशाल आयोजन को लेकर रुकनपुरा स्थित महाअभियान कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए गणतांत्रिक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ों की आबादी 40 प्रतिशत है। आजादी के 77 साल बाद भी अतिपिछड़ों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। आज जिस प्रकार से पूरे बिहार में अतिपिछड़ा समाज पर अत्याचार हो रहा है, मर्डर हो रहा है, लूट हो रहा है, बलात्कार हो रहा है जिसके 80 प्रतिशत घटना में कोई उद्भेदन नहीं हो रहा है और उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है। आज राजनितिक रूप से, सामाजिक रूप से, आर्थिक रूप से ये समाज अंतिम पायदान पर है। इसीलिए सिर्फ उन्हें अब एकजुट होने की जरुरत है। इसलिए पूरे बिहार के अतिपिछड़ा भाइयों से आग्रह है की हम एकजुट हो एकजुट होकर आगामी 2 दिसंबर को गाँधी मैदान स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में एकजुट हों। उन्होंने कहा कि अभी से हमलोग पूरे बिहार में रथ यात्रा एवं पदयात्रा के माध्यम से सभी भाइयों को एकजुट करके मार्च में गाँधी मैदान में विशाल रैली में अपनी ताकत दिखाएंगे। हर तरफ से हमलोग पर अत्याचार हो रहा है उसके विरोध में हमलोग आवाज बुलंद करेंगे और अगली सरकार हम अतिपिछड़ा समाज से बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं महाअभियान के मुख्य संयोजक एवं भारतीय विश्वकर्मा महसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शीलेन्द्र प्रजापति ने कहा कि दो दिसम्बर 2024 को पूरे बिहार से सभी अतिपिछड़ा समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में हमलोग पूरे बिहार के अतिपिछड़ा समाज के लोगों को बुला कर इस सरकार को, राजनितिक पार्टियों को ये सन्देश देना चाहते हैं की अब अतिपिछड़ा पर जो अत्याचार हो रहा था, जो राजनितिक रूप से दूरी बना कर रखा गया था, उसको अब हमलोग बर्दास्त नही करेंगे और हमलोग राजनीती में हिस्सेदारी चाहते हैं। मौके पर भाई कुंदन गुप्ता, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्याभूषण शर्मा, मदन गोपाल पंडित, एहसामुद्दीन अंसारी, जज सामन्त प्रजापति, कवीन्द्र कुमार पाल, गुलाब प्रसाद ठाकुर, श्याम नंदन ठाकुर, शशि भूषण प्रजापति, बीरेंद्र ठाकुर, जुगनू शर्मा, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

0 Response to "शोषण और हकमारी के खिलाफ दो दिसंबर को पटना में अतिपिछड़ा समाज होगा एकजुट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article