मेक्सिको की संस्था विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन ने सैय्यद दानिश को भारत से शिखर सम्मेलन करवाने की ज़िम्मेदारी दी
मेक्सिको की संस्था विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन ने सैय्यद दानिश को भारत से शिखर सम्मेलन करवाने की ज़िम्मेदारी दी। विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ0 ओमर अल्कान्तरा ने आधिकारिक रूप से सैय्यद दानिश को भारत से ये शिखर सम्मेलन करवाने की ज़िम्मेदारी दी। सैय्यद दानिश 2021 से विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय राजदूत हैं और उन्होंने कई सफ़ल समिट का आयोजन करवाया। सैय्यद दानिश ने इस शिखर सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 22 से 24 नवंबर तक मेक्सिको में ये शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्कृष्टता, विज्ञान, खेल, कला और संस्कृति व मानवता के विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। सैय्यद दानिश ने बताया कि स्कूली बच्चों से इन विषयों पर वीडियो रिकॉर्ड करवा कर उसे मेक्सिको भेजा जायेगा जो पूरी दुनियां में चलेगा। तमाम बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सैय्यद दानिश ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में दुनियाँ भर से कई बड़ी संस्थाएं भी जुड़ रही हैं जो भारत के लिए गर्व की बात है।
0 Response to "मेक्सिको की संस्था विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन ने सैय्यद दानिश को भारत से शिखर सम्मेलन करवाने की ज़िम्मेदारी दी"
एक टिप्पणी भेजें