माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा विभागीय डायरी और कैलेंडर 2025 का लोकार्पण
पटना। शुक्रवार को माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में आयोजित एक कार्यक्रम में विभागीय डायरी 2025 और कैलेंडर 2025 का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।
डायरी और कैलेंडर 2025 में राज्य में चल रही जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी दी गई है। हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत राज्य के सभी घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिससे न केवल जलजनित बीमारियों से छुटकारा मिला है बल्कि महिलाओं को भी दूर से डोकर पानी लाने संग्रहित करने की समस्या से निजात मिली है। इस पहल ने बिहार को विकास के नए आयाम छूने में सहायता प्रदान की है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने बताया कि कैलेंडर के हर पन्ने पर विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001231121, 155367 और 18003451121 का उल्लेख है। इसके अतिरिक्त, जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 854442902 और 8544429082 तथा ईमेल पता phedcgrc2024@gmail.com भी अंकित किए गए हैं।
0 Response to "माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा विभागीय डायरी और कैलेंडर 2025 का लोकार्पण"
एक टिप्पणी भेजें