कामरान मानू मॉडल स्कूल, दरभंगा ने बाल दिवस के मौके पर सैय्यद दानिश को मुख्य अतिथि बनाया
कामरान मानू मॉडल स्कूल, दरभंगा ने बाल दिवस के मौक़े पर विश्व शांति के मुख्य संपादक सह सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद दानिश को मुख्य अतिथि बनाकर विशेष सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से हुई जिसमें बच्चों ने विशेष योगदान दिया। सैय्यद दानिश ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रति अपनी विशेष स्नेह व लगाव की भावना के लिए प्रसिद्ध थे। बाल दिवस का मकसद बच्चों के अधिकारों, उनके कल्याण और उनकी खुशहाली के बारे में समाज को जागरूक करना है। आज बच्चों का बचपन अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। बहुत से बच्चे तकनीकी दुनिया, सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, कंप्यूटर के दुष्प्रभाव में फंस गए हैं। स्कूलों व प्रवेश परीक्षाओं की कड़ी प्रतिस्पर्धा, अधिक होमवर्क और भविष्य की चिंताएं उन्हें बचपन की सरलता से दूर कर रही हैं। आज का दिन उन्हें इन समस्याओं से बाहर निकालने के लिए संकल्प लेने का है। हमको बच्चों के मन, विचारों, और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि बच्चों का बचपन ही उनके जीवन की सबसे कीमती धरोहर है। पंडित नेहरू की जयंती के मौके पर हमें यह प्रतिज्ञा लेनी होगी कि हम बच्चों के लिए एक ऐसी दुनिया बनाएं जहां हर बच्चा कामयाब हो और किसी के अंदर एक दूसरे के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना ना हो। अपने संबोधन के अंत में सैय्यद दानिश ने कामरान मानू मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ0 मोज़फ़्फ़र इस्लाम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी टीम ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
0 Response to "कामरान मानू मॉडल स्कूल, दरभंगा ने बाल दिवस के मौके पर सैय्यद दानिश को मुख्य अतिथि बनाया"
एक टिप्पणी भेजें