सीनियर ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से।

सीनियर ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से।

पटना 14 नवंबर-पश्चिम बंगाल के कूच विहार में दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित सीनियर ईस्ट जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से सारण सोनपुर के रमना मैदान में लगेगी प्रशिक्षण शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनाडिया ने बताया।वही संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने कहाँ की 
शिविर के उपरांत 16-16 महिला और पुरुष खिलाड़ियों का फाइनल चयन किया जाएगा जो फाइनल टीम होगी, वो  28 तारीख को कूच विहार के लिए रवाना होगी l यह पूरी प्रशिक्षण शिविर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रशिक्षक बिपिन कुमार और प्रमोद कुमार के देखरेख में संपन्न होगी जबकि संयोजक सारण के सचिव उदय कुमार यादव होंगे ।

0 Response to "सीनियर ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 17 नवंबर से।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article