आसरा गृह के बच्चियों से मिल हाल लिया भाकपा व बिहार महिला समाज का जांच दल। बच्चियों की मौत व बिमार होने पर जांच दल को अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं मिला अपेक्षित सहयोग।

आसरा गृह के बच्चियों से मिल हाल लिया भाकपा व बिहार महिला समाज का जांच दल। बच्चियों की मौत व बिमार होने पर जांच दल को अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं मिला अपेक्षित सहयोग।

पटना, 14/11/2024: पटना पटेल नगर स्थित आसरा गृह की दर्जनों बच्चियों के बिमारी होने व उन्में तीन की मृत्यु को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और बिहार महिला समाज ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए पांच सदस्यीय जांच दल बनाया। जिसने आज घटना की वास्तविकता की पड़ताल के लिए पीएमसीएच पहुंच भर्ती पीड़ित बच्चियों से मिल उनका हाल जानने का प्रयास किया तो अस्पताल प्रशासन ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया। जिस पर अधिक्षक एवं उपाधिक्षक से वार्ता के बाद मात्र एक प्रतिनिधि को मिलने की इजाजत मिली और स्वास्थ्य की अन्य जानकारियों के लिए कल 11 बजे डाक्टरों की उपस्थिति में बुलाया गया। उपाधिक्षक डा. ए. के. झा से वार्ता के बाद बिहार महिला समाज की पटना जिला सचिव कृष्णा देवी ने भर्ती सातों बच्चियों से मिल हाल जाना। उन सातों बच्चियों का नाम उर्वशी कुमारी उम्र 18 वर्ष, आरती कुमारी उम्र 41 वर्ष, अंकिता कुमारी उम्र 21 वर्ष, पुतुल कुमारी उम्र 37 वर्ष, रेणुका कुमारी उम्र 18 वर्ष, रश्मि कुमारी शामिल है। सातों ने बोलने को तो अपना हाल ठीक बताया पर दिखने में वे बिमार दिखें। आसरा गृह के उपस्थित कर्मियों से भी जब बात का प्रयास हुआ तो वो भी डर भाग गयीं। 
जांच दल कल डाक्टरों से भेंट कर बिमारी के कारणों व उनकी वास्तविक स्थिति को जानेगा साथ ही आसरा गृह के संचालन की अन्य पहलुओं की जांच करेगा।
जांच दल में भाकपा पटना जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद, शहर के नेता उदयन राय, बिहार महिला समाज की जिला सचिव कृष्णा देवी, अधिवक्ता फैज़ा हयात शामिल हैं।

0 Response to "आसरा गृह के बच्चियों से मिल हाल लिया भाकपा व बिहार महिला समाज का जांच दल। बच्चियों की मौत व बिमार होने पर जांच दल को अस्पताल प्रशासन द्वारा नहीं मिला अपेक्षित सहयोग।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article