'हर घर नल का जल' निश्चय अर्न्तगत विभाग द्वारा सभी ग्रामीण परिवारो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

'हर घर नल का जल' निश्चय अर्न्तगत विभाग द्वारा सभी ग्रामीण परिवारो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय जल जाँच प्रयोगशाला में Inductively Coupled Plasma-Optical Emission Spectroscopy (ICP-OES) उपकरण द्वारा जल में घुले विभिन्न अशुद्धियो की जांच की जायेगी।

'हर घर नल का जल' निश्चय अर्न्तगत विभाग द्वारा सभी ग्रामीण परिवारो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु विभाग में एक राज्य स्तरीय रेफरल जल जाँच प्रयोगशाला, 38 जिला जल जाँच प्रयोगशाला एवं 75 अवर प्रमण्डलीय जल जाँच प्रयोगशाला अधिष्ठापित है, जहाँ निर्धारित मापदण्ड के अनुसार प्रत्येक जिला में प्रतिमाह कुल 300 जलस्रोत के जल नमुनो की गुणवत्ता की जाँच की जाती है।

इसी क्रम में विभाग द्वारा एक Analytical technique Inductively Coupled Plasma- Optical Emission Spectroscopy (ICP-OES) उपकरण राज्य स्तरीय रेफरल प्रयोगशाला में अधिष्ठापित किया गया है। यह उपकरण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा अधिष्ठापित राज्य का पहला उपकरण है। इस उपकरण के द्वारा जल में घुलनशील मेटल कंपाउंड यथा; आर्सेनिक, एल्यूमिनियम, बेरियम, मैंगनीज, निकेल, लेड, जिंक आदि की मात्रा की जाँच की जा रही है। इसके द्वारा पेयजल के जल नमूनों में 70 से अधिक प्रकार के Elements की सही मात्रा की जाँच की जायेगी।
इस उपकरण की सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा 120 जल नमूनों की जाँच एक साथ की जा सकती है, जिससे योजनाओं के जल नमूनों की ससमय जाँच की जाएगी तथा ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव, श्री पंकज कुमार ने स्पष्ट शब्दों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल गुणवत्ता से संबंधित किसी भी तरह का कोताही नहीं बर्ती जायेगी।

0 Response to "'हर घर नल का जल' निश्चय अर्न्तगत विभाग द्वारा सभी ग्रामीण परिवारो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article