अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा की CBT परीक्षा राज्य के 49 केंद्रों पर संचालित
पटना, 6 सितंबर 2024 – अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) बिहार के 38 जिलों में 49 परीक्षा केंद्रों पर 22 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। इसमें 24 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 25 निजी कंप्यूटर सेंटर शामिल हैं।
परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता दल और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 6 सितंबर 2024 को श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के आदेशानुसार सभी 49 परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण हेतु निदेशालय स्तर पर धावादल का गठन किया गया है।
**परीक्षार्थियों की उपस्थिति:**
6 सितंबर 2024 को हुई परीक्षा में कुल 11,138 परीक्षार्थियों में से 9,996 उपस्थित रहे, जबकि 1,142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों की औचक जांच के बाद प्रतिदिन का रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से भेजा जाए। किसी भी अनियमितता या शिकायत के लिए दूरभाष संख्या 0612-2521162 या ईमेल (det-bih@nic.in, examcontrollerbihar.iti@gmail.com) पर संपर्क किया जा सकता है।
इस कदम से सरकार का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखना है।
0 Response to "अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा की CBT परीक्षा राज्य के 49 केंद्रों पर संचालित"
एक टिप्पणी भेजें