मेदांता बिहार के कैंसर पीड़ितों को विश्वस्तरीय इलाज देने को कटिबद्ध: डा नरेश त्रेहन
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, पटना ने किया गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी आॅन्कोलाॅजी पर एक दिवसीय कांग्रेस का आयोजन
कांग्रेस में देश के गणमान्य डाॅक्टरों ने अपने ज्ञान और अनुभव साझा किये, बड़ी संख्या में सरकारी और निजी हाॅस्पिटलों के डाॅक्टरों ने कांग्रेस में की शिरकत
पटना, 07 सितम्बर 2024: जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल, पटना द्वारा आज शनिवार 07 सितम्बर को यहां आयोजित मेदांता कैंसर कांग्रेस में मेदांता ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. नरेश त्रेहन ने कहा है कि हम बिहार के कैंसर पीड़ित लोगों को वह सभी अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय इलाज देने को कटिबद्ध हैं जो अपने देश और विदेश में उपलब्ध हैं। देश के बड़े शहरों में जो भी इलाज और जांच आदि की व्यवस्था है, वह सभी सुविधाएं हम बिहार में उपलब्ध करा रहे हैं और आगे भी कराते रहेंगे। बिहार के कैंसर रोगियों को देश के अन्य शहरों में इलाज के लिए न जाना पड़े इसके लिए हम बड़े-बड़े शहरों के प्रसिद्ध डाॅक्टरों को यहा बुलाकर सम्मेलन कराते रहते हैं। बतौर पैट्रन वे कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे।
जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. रवि शंकर सिंह ने कहा कि इस कैंसर कांग्रेस का आयोजन बिहार के कैंसर के डाॅक्टरों, पैथोलाॅजिस्टों, रेडियोलाॅजिस्टों, गैस्ट्रोइंटरोलोज़िस्ट, जी आई सर्जन एवं जनरल सर्जन तथा मेडिकल छात्रों के लिए किया गया है ताकि वे कांग्रेस में पधारे दिग्गज डाॅक्टरों से ज्ञान प्राप्त कर अपने आप को अपडेट कर सकें। इस कैंसर कांग्रेस से हमने सभी पेशेवरों को जोड़ा है, इसका भी फायदा कैंसर रोगियों को मिलेगा।
कैंसर कांग्रेस के आयोजन कमेटी के सचिव डाॅ. संदीप कुमार ने बताया कि इस कैंसर कांग्रेस में टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल, मुम्बई के डाॅ. मनीष एस. भंडारे, फोर्टिस हाॅस्पिटल, बेंगलुरु के डाॅ. संदीप नायक पी. भी उपस्थित थे। कांग्रेस के चेयर पर्सन थे जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल के रेडिएशन आॅन्कोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. राजीव रंजन प्रसाद तथा सह चेयरपर्सन थे हाॅस्पिटल के गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. आशीष कुमार झा। डाॅ. संदीप ने बताया कि यह कांग्रेस गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी (जी.आई.) आॅन्कोलाॅजी थी। कांग्रेस का आयोजन जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल ने ए.एस.आई. के बिहार चैप्टर तथा इंडियन सोसाइटी आॅफ गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी के साथ मिलकर किया था। कांग्रेस में पटना एम्स, आईजीआईएमएस, आईजीआईसी, पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम के अलावा पटना तथा बिहार के कई निजी हाॅस्पिटल के डाॅक्टर भी शामिल थे।
कांग्रेस में एक साइंटिफिक प्रोग्राम भी हुआ जिसमें रोल आॅफ पेट-सिटी स्कैन इन जीआई आॅन्कोलाॅजी, इमेजिंग फाॅर हेपाटो बिन्लेरी कैंसर, रोल आॅफ एंडोस्कोपी इन अर्ली गैस्ट्रिक कैंसर, वीडियो प्रजेंटेशन आॅन अल्ट्रा लोएंटेरियो रिसेसन, एडवांसेेज इन पैनक्रियैटिक कैंसर सर्जरी, पैनल डिस्कसन आॅन पेरिम पुल्लारी कैंसर, इमर्जिंग काॅनसेप्टस इन कोलोरेक्टल सर्जरी और पैनल डिस्कसन आॅन रेक्टल कैंसर।
मेदांता के फैकल्टी में डा संजोय कुमार, डा आशीष कुमार झा, डाॅ. रंजन कुमार, डाॅ. अमित कुमार, डाॅ. अमेन्द्र अमर, डाॅ. साकेत वल्लभ, डाॅ. अविनाश कुमार, डाॅ. अमित पी, डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. अरुणव कुमार, डाॅ. हरि प्रसाद अयन्ती, डाॅ. कुमार गौरव, डाॅ. गौरव कुमार, डा संतोष कुमार, डा अमित कुमार शामिल थीं।
0 Response to "मेदांता बिहार के कैंसर पीड़ितों को विश्वस्तरीय इलाज देने को कटिबद्ध: डा नरेश त्रेहन"
एक टिप्पणी भेजें