*अंतराष्ट्रीय बधिर दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , दिव्यांगों ने पेश की आकर्षक प्रस्तुति*
*दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि समाज से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा पैदा करता है : डॉ. दिलीप जायसवाल*
पटना, 27 सितंबर। पटना में अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस के अवसर पर जे एम इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पीच एंड हियरिंग एव बिहार बधिर संघ के द्वारा आयोजित 42 वें वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगों ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल भी पहुंचे और दिव्यांगों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह निवर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी , विधान पार्षद सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख , पूर्व मंत्री श्री सुरेश शर्मा , आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा सहजानंद प्रसाद सिंह एव अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे ।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं बल्कि समाज से हटकर कुछ अलग करने का जज्बा पैदा करता है। इसे लेकर जिंदगी को कोसने के बजाय उसके साथ जीने का सलीका सीखना चाहिए। ऊपरवाले ने हर किसी को अलग काबिलियत से नवाजा है। बस जरूरत है उसे निखारने की।
उन्होंने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अगर समाज का सही साथ मिले तो मूक-बधिर भी आसमान छू सकते हैं। आज बधिर दिवस के मौके पर दिव्यांगों का हुनर सबके सामने है। आज ये भी सामान्य लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। इनकी प्रतिभा पर पहचान का संकट भले ही हो, पर उनके हुनर ऐसे हैं कि उनको जमाने के सामने आना ही है।
0 Response to "*अंतराष्ट्रीय बधिर दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , दिव्यांगों ने पेश की आकर्षक प्रस्तुति*"
एक टिप्पणी भेजें