विश्व रेबीज दिवस निःशुल्क टीकाकरण-सह-जागरूकता अभियान का आयोजन
आज दिनांक 28.09.2024 को बामेती सभागार, फुलवारीशरीफ, पटना में डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा राजव्यापी रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण-सह-जन जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि विश्व रेबीज दिवस प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर के दिन रेबीज बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा बताया गया कि दुनिया भर के कई देशों में रेबिज एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है। इसलिए इस रोग के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। भारत वर्ष में जनसंख्या घनत्य अधिक होना एवं stray dog की संख्या अधिक होने के कारण dog bite की समस्या गंभीर है। इसके लिए stray dog के जनसंख्या को नियंत्रित कर एवं टीकाकृत करने की आवश्यकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इस रोग के उन्मूलन हेतु हमें One Health Approach पर ध्यान केन्द्रित करना है। One Health Approach के लिए पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पर्यावरण विभाग को एक साथ योजना साझा कर स्थानीय, राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रधान सचिव महोदया द्वारा इस संबंध में संबंधित सभी विभागों को मिलकर सामूहिक प्रयास करने हेतु एक मंच पर आकर विचार करना होगा। रेबीज रोग एक संक्रामक रोग है जो पशुओं से मनुष्यों में फैलता है। ज्यादातर बच्चों में dog bite की शिकायत होती है, इसलिये इससे बचाव हेतु जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्कयता है। उन्होंने बताया कि आज राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है तथा उपस्थित पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन वृहत तौर पर किया जाए तथा रेबीज रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।
डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा बताया गया कि रेबीज रोग का नियंत्रण एवं उन्मूलन, रेबीज रोग से होने वाले मानव एवं पशुधन की प्राण रक्षा तथा इस रोग के नियंत्रण हेतु राज्य, जिला एवं अनुमंडल स्तर के 110 केन्द्रों पर निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाकर किया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ० ज्ञानवेन्द्र वर्मा, सहायक निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना द्वारा तकनीकी सत्र में बताया गया कि विश्व रेबीज दिवस प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर के दिन रेबीज बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। रेबीज एक जानलेवा, विषाणु जनित रोग है जो रोगी (रेबीज ग्रस्त) कुते द्वारा स्वस्थ कुत्ते वा मनुष्य को काटने, कटी त्वचा पर चाटने के अलावा उनके लार द्वारा आँख, नाक, मुँह आदि की झिल्ली से होकर रेबीज के विषाणु शरीर में प्रवेश कर रेबीज फैलाते हैं। इस रोग का प्रसार उम्र, इम्यूनिटी एवं काटने के स्थान पर निर्भर करता है। इस कार्यक्रम में रेबीज रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी डॉ० निकिता सिंह, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना तथा डॉ० मंजू सिन्हा, सहायक प्राध्यापक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कुल दस हजार रेबीज रोधी टीकाकरण राज्य के सभी अनुमंडल स्तरीय पशु चिकित्सालयों में किया जाना है। डॉ० पुरुषोत्तम कौशिक, प्राध्यापक, बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना द्वारा बताया गया कि यह दिन लुईस पाश्चर के सम्मान में मनाया जाता है। रेबीज रोग से संबंधित संचरण एवं बचाव विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि रेबिज के विषाणु रोगग्रस्त जानवरों के लार (Saliva) में सबसे अधिक मात्रा में मौजूद रहते हैं तथा काटे गए स्थान से तंत्रिका द्वारा मस्तिक में पहुँच कर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर उन्हें रोगग्रस्त कर देते हैं। एक बार इस बीमारी के लक्षण प्रकट होने पर मौत निश्चित है, क्योंकि लक्षण उभर जाने के बाद इस रोग का कोई सार्थक उपचार संभव नहीं है। अतः इस रोग से बचाव के लिए एक मात्र उपाय रेबीज रोग के विरूद्ध टीकाकरण है।
इस अवसर पर डॉ० सुनील कुमार ठाकुर, संयुक्त निदेशक, पशु स्वास्थ्य, पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना के पदाधिकारीण एवं जिलों के पशु चिकित्सा पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० राउत कविता अनिल के द्वारा किया गया तथा स्वागत संबोधन डॉ० रजनी रमण श्रीवास्तव, अपर निदेशक, पशु उत्पाद, पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अनूप कुमार अनुपम, निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना के द्वारा किया गया।
0 Response to "विश्व रेबीज दिवस निःशुल्क टीकाकरण-सह-जागरूकता अभियान का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें