'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा वृक्षारोपण

'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा वृक्षारोपण

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में दिनांक 17 सितंबर 2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वैश्विक अभियान के तहत संस्थान के सबजपूरा प्रक्षेत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया | इस अवसर पर निदेशक डॉ. दास ने जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणामों से निपटने के लिए सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया | उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हैं, वायुमंडल को शुद्ध करते हैं तथा जैव विविधता का संतुलन बनाए रखते हैं | अतः, हमलोगों को एकजुट होकर वृक्षारोपण के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए जिससे कि हम आने वाली पीढ़ी को एक सुनहरा भविष्य दे सकें | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहपूर्ण समर्पण देखने को मिला | विदित हो कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी।

0 Response to "'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा वृक्षारोपण "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article