तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस से मुसलमानों ने किया वक्फ संसोधन बिल 2024 का बायकाट - इंजीनीयर मोहम्मद इस्तेयाक अहमद
पटना - इंजीनीयर मोहम्मद इस्तेयाक अहमद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , आंध्रप्रदेश के चंद्र बाबू नायडू और बिहार के केंद्रीयमन्त्री चिराग पासवान को टकटकी लगाए देख रहा भारत के लाखों मुसलमान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड व इमारत ए शरीया की आवाज पर देश भर के मुसलमान पहुंचे पटना बिहार में
ऐतिहासिक सरजमीं पटना एक बार फिर मुसलमानों की जन सैलाब में डूब गया।मौका था इमारत ए शरीया के बैनर तले आयोजित तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस का। यहां के बापू सभागार में अपने वक्त से एक घंटा देर से शुरू हुए तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस में मुसलमानों ने पूरी तरह से वक्फ संसोधन बिल 2024 का बायकाट कर दिया है।एक आवाज में मुसलमानों ने इस बिल को रद्द करने की मांग कर दी।अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड व सज्जादा नशीं खानकाह रहमानी मुंगेर की अध्यक्षता में देश भर के मुसलमानों ने शिरकत कर वक्फ संसोधन बिल 2024 को रद्द करने तक संघर्ष करने का ऐलान कर दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमीर ए शरीयत ने कहा कि इस बिल को पूरी तरह हम खारिज करते हैं।यह बिल मुसलमानों के लिए कहीं से भी सही नही है।मुसलमानों से सब्र करने को कहा।लोकतंत्र में क्रिकेट की तरह नहीं बल्कि फुटबॉल की टीम की तरह रहना चाहिए।अल्लाह ने मुसलमानों को मुत्तहिद करना शुरू कर दिया है।बहुत ही कम वक्फ मिला है। सारी बातें समझाना मुश्किल है।आप तक इसे भेज दिया जाएगा।अमीर ए शरीयत ने अपने कम वक्त में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें की और मुसलमानों को वक्फ संसोधन बिल 2024 की कुछ खास बातें भी बताई।कार्यक्रम का संचालन इमारत ए शरीया के नाजिम मौलाना शिबली कासमी ने की।जबकि कार्यक्रम की शुरूआत कारी वसीम अख्तर की तिलावत ए कुरान से की गई।शमीम अहमद ने नात ए पाक का नजराना पेश किया।इस अवसर पर मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फजलूर्रहीम मुजद्देदी ने कहा कि देश के बड़े शहरों में ऐसे कान्फ्रेंस किए जा रहे हैं।यह बिल मुल्क के गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है।वतन की मोहब्बत इमान का जुज है। दस सालों में हुकूमत का कोई फैसला मुसलमानों के हक में नहीं आया।इस बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड शुरू से ही विरोध कर रही है।इस अवसर पर इमारत ए शरीया के नायब अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना शमशाद रहमानी,मौलाना आफताब आलम नदवी धनबाद,काजी ए शरीयत झारखंड,मुफ्ती वसी, जमीयत उलेमा के असगर मिसबाही, मुफ्ती सईदुर्रहमान कासमी, प्रोफेसर शकील कासमी, मुफ्ती सोहराब नदवी, मोहम्मद एहसान पश्चिम बंगाल, मोहरमा उजमा कोलकाता, खालिद अहमद कर्नाटक, इबरार कासमी भुनेश्वर उड़ीसा, कारी अंजार कासमी, सईदुल्लाह मुर्शिद चेयरमैन वक्फ बोर्ड पश्चिम बंगाल, अनवर पाशा कर्नाटक, अमानत हुसैन शिया जमायत, खुर्शीद मदनी अहले हदीस बिहार, डॉक्टर फरीद एदारा शरीया, रिजवान अहमद इसलाही जमायत इस्लामी, डॉक्टर फैज अहमद कादरी जमीयत उलेमा बिहार, मौलाना अबुल कलाम कासमी शम्सी, मौलाना नाजिम जमीयत उलेमा बिहार ने संबोधित किया।जबकि कार्यक्रम में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक अखतरूल इमान, शाहनवाज आलम, शकील अहमद खान, इमाम गजाली ,शाहिद महमूदपुरी, डॉक्टर अनवारूल होदा, सफदर इमाम कादरी, अफजल अब्बास चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड बिहार, मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी, डॉक्टर कलीम अशरफ,मौलाना नजरूल होदा कासमी, मौलाना शमीम, मुफ्ती मोहम्मद अली बेगूसराय, मौलाना मंजूर बेगूसराय, मौलाना सैफुल्लाह जमुई, कारी अब्दुल मतीन जमुई, मोहम्मद तौसीफ भागलपुर, मुफ्ती तौकीर आलम, प्रोफेसर जफीर उद्दीन अंसारी, जयाउल हसन, मोहम्मद महफूज आलम, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद शाबान,जन्दाहा वैशाली से मोहम्मद हारून, मोहम्मद जमाल, मौलाना कमालुद्दीन, मोहम्मद इम्तियाज अहमद, मोहम्मद आसिफ अता,वैशाली जिला के मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता, हाफिज जुनैद आलम, मौलाना इजहार उल हक हाजीपुर, मौलाना नईमुद्दीन सहरसा, मोहम्मद नासिर अबदुल्लाह मुसरी घरारी, अबु बकर सिद्दीकी और इंजीनीयर मोहम्मद इस्तेयाक अहमद आदि समेत अन्य सैंकड़ो हजारो गणमान्य उपस्थित हुए।कार्यक्रम में पहली बार ऐतिहासिक भीड़ ने इमारत ए शरीया की दावत पर शिरकत की। अंत में मुफ्ती सनाउल होदा कासमी ने तजवीज पेश की जो सर्व सम्मति से पास किया गया और सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस के बाद अमीर ए शरीयत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।वहीं इमारत ए शरीया के सभी रजाकार मेहमान के इस्तकबाल और खिदमत में काफी सरगर्म रहे।
0 Response to "तहफ्फुज ए औकाफ कान्फ्रेंस से मुसलमानों ने किया वक्फ संसोधन बिल 2024 का बायकाट - इंजीनीयर मोहम्मद इस्तेयाक अहमद"
एक टिप्पणी भेजें