मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 लाख 68 हजार बच्चियों को D.B.T के माध्यम से लाभान्वित कराया गया है।
दिनांक-10.09.2024 से 12.09.2024 तक ज्ञान भवन, पटना में "सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव थीम पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन पटना के ज्ञान भवन में पंचायती राज विभाग के निदेशक श्री आनन्द शर्मा के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सततु विकास लक्ष्य अन्तर्गत 7वें विषय "सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव के सभी स्तरों के लोगों का समुचित विकास के लिए PPT के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी।
श्री कौशल किशोर, निदेशक, समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए समेकित बाल विकास परियोजना सेवा के अंतर्गत संचालित सभी गतिविधियों पर P.P.T के माध्यम से विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 लाख 68 हजार बच्चियों को D.B.T के माध्यम से लाभान्वित कराया गया है। साथ ही पोशाक योजना के अंतर्गत 1.99 लाख किशोरियों को भी लाभान्वित कराते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ 3308713 लोगों को दिया गया है।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री अभय कुमार के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बिहार के अररिया एवं पूर्णियाँ जिला के 10 पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित बाल हितैषी ग्राम पंचायतों पर विस्तृत रूप से P.P.T के माध्यम से चर्चा की गयी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत "हर घर नल का जल योजना पर PPT के माध्यम से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त निदेशक श्री डेविड कुमार चतुर्वेदी के द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2015 तक मात्र 2 प्रतिशत लोगों को ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पा रहा था, जो इस योजना के वर्ष 2016 में
कार्यान्वयन के फलस्वरूप बढ़कर 99 प्रतिशत लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा। श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका,
विहार ने जीविका के द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना एवं महिलाओं के आर्थिक विकास पर प्रकाश डालते हुए दीदी की रसोई, दीदी की पौधाशाला आदि के संबंध में राष्ट्रीय कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को विस्तृत रूप से P.P.T के माध्यम से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि 201210 घरों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जोड़ा गया है, जिसमें से 194766 घरों के महिलाओं का क्षमतावर्द्धन किया गया है।
श्री प्रो० डॉ०एस०पी० सिंह, चाणक्या विधि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के द्वारा पूरे भारतवर्ष में सिर्फ बिहार राज्य के द्वारा ग्राम कचहरी के माध्यम से संचालित न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में PPT के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा ग्राम कचहरी पर फिल्म दिखाया गया।
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव, श्री मिहिर कुमार सिंह के द्वारा उपरोक्त सभी विभागों के द्वारा प्रस्तुत PPT की संक्षिप्त जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी गयी।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सात समूह में विभाजित कर प्रत्येक समूह को अलग-अलग विषयों पर सामूहिक विश्लेषण कर समूहवार प्रस्तुतीकरण कराया गया। अंतिम सत्र में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न समूहों के बीच सामूहिक विश्लेषण कराया गया।
अंत में पंचायती राज विभाग के अपर सचिव श्रीमती प्रीति तोंगरिया के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को समारोह में शामिल होने एवं समारोह को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Response to "मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 लाख 68 हजार बच्चियों को D.B.T के माध्यम से लाभान्वित कराया गया है।"
एक टिप्पणी भेजें