अक्टूबर-नवम्बर, 2024 में सभी चयनित आरा मिल संचालकों को निर्गत होगा लाईसेंस: डॉ. प्रेम कुमार
डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में अरण्य भवन, पटना स्थित कार्यालय कक्ष में आरा मिल से सम्बन्धित विषय पर समीक्षा की गयी। इस दौरान माननीय मंत्री के प्रयास से विगत दो दशकों से लंबित आरा मिल की वरीयता सूची प्रकाशित कराने का निदेश दिया गया है। साथ ही माह अक्टूबर-नवम्बर, 2024 में सभी चयनित आरा मिल संचालकों को लाईसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा आरा मिल की वरीयता सूची प्रकाशित कराने का निदेश दिया गया है। सभी आरा मिल संचालकों को अपनी आपत्ति इत्यादि के सम्बन्ध में अभ्यावेदन निर्धारित अवधि तक समर्पित करने का मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिनांक-29.10.2002 तक जिन आरा मिल मालिको द्वारा अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन दिया गया है परन्तु अनुज्ञप्ति नहीं दिया गया है उनकी सूची तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। सभी वन प्रमण्डल पदाधिकारियों को एक निर्धारित अवधि में सुनवाई कर निर्धारित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
विदित हो विगत दो दशकों से आरा मिलों को लाईसेंस दिए जाने से सम्बन्धित प्रक्रिया जारी थी, जिसका निराकरण माननीय मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार द्वारा निरतंर अनुश्रवण और समीक्षा के दौरान किया गया है।
बिहार काष्ट चिरान (विनियमन) अधिनियम, 1990 के तहत् अनुज्ञप्ति प्राप्त आरा मिलों की औपबंधिक वरीयता सूची अनुसार राज्य में कुल 2725 है। जिलावार अनुज्ञप्ति प्राप्त आरा मिलों की संख्या निम्नवत् है :-
संलग्न
उक्त बैठक में सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार/विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार/प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), बिहार/अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा)-सह-नोडल पदाधिकारी (वन संरक्षण), बिहार/निदेशक, पारिस्थतिकी एवं पर्यावरण, बिहार/ मुख्य वन संरक्षक-सह-निदेशक, हरियाली मिशन, बिहार/मुख्य वन संरक्षक-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं आर्द्रभूमि, बिहार / मुख्य वन संरक्षक, संयुक्त वन प्रबंधन, पटना शामिल हुए।
0 Response to "अक्टूबर-नवम्बर, 2024 में सभी चयनित आरा मिल संचालकों को निर्गत होगा लाईसेंस: डॉ. प्रेम कुमार "
एक टिप्पणी भेजें