कला एवं शिल्प महाविद्यालय में वरिष्ठ छायाकlर बीoकेo जैन का व्याख्यान एवं स्लाइड प्रदर्शन
---विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर आर्ट्स कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री जैन ने अपने चुने हुए विश्व स्तरीय कलात्मक, प्राकृतिक ,वन्य जीवन , ट्रैवल एवं फोटो पत्रकारिता से संबंधित 136 छाया चित्रों को प्रदर्शित करते हुए फोटोग्राफी के संबंध में अनेक तकनीकी ,कलात्मक एवं 54 वर्षों के फोटोग्राफी के विशाल अनुभव के अनेक पक्षों को विद्यार्थियों के बीच साझा किया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर में महत्वपूर्ण संवाद किया l प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय ने श्री जैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे l
0 Response to "कला एवं शिल्प महाविद्यालय में वरिष्ठ छायाकlर बीoकेo जैन का व्याख्यान एवं स्लाइड प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें