केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना के द्वारा दिनांक 01.10.2023 को दो पालियों में आयोजित की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि से कई घंटे पूर्व हीं विभिन्न Social Media Platforms पर वायरल हो गया। फलस्वरूप परीक्षा रद्द कर दी गई।
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा E-MAIL ID एवं व्हाट्सएप नम्बर प्रसारित किया गया। जिसके माध्यम से आम नागरिकों से उपरोक्त परीक्षा में हुई धांधली से संबंधित कई प्रकार की आसूचनायें प्राप्त की गई एवं प्राप्त आसूचनाओं के आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई के निर्देशानुसार आर्थिक अपराध थाना कांड स0-16/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग एवं पैकिंग का काम जिस कम्पनी को दिया था उसका पंजीकृत कार्यालय मात्र एक कमरे में चल रहा था एवं कम्पनी के द्वारा प्रश्न पत्रों की छपाई का काम अवैध रूप से किसी अन्य कम्पनी से कराया गया था ।
अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला कि प्रश्न पत्रों को ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियों जिला कोषागारों में जाने के क्रम में कई जगह रुकते हुए पहुंची थी एवं पटना स्थित वेयर हाउस से जिन लॉजिस्टिक कंपनियों के वाहनों में प्रश्न पत्र मोतिहारी जिला भेजा गया था उन दोनों कंपनियों के मुन्शी स्वयं भी सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी थे।
• मोतिहारी जिला ले जाने वाली गाडी पटना स्थित Narchouse में लोड होने के बाद लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय तक पटना में रुकी थी जहाँ संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों के द्वारा Zenith Logistic and Express Pvt. Ltd. के मुंशी रमेश कुमार एवं राहुल पासवान के साथ आपराधिक षडयंत्र के तहत नौकरी एवं पैसों का प्रलोभन देकर मोतिहारी जिला ले जाने वाली गाडी के बक्सों एवं इनवेलप को खोल कर परीक्षा से चार दिन पूर्व ही प्रश्न पत्रों को प्राप्त कर लिया गया। प्रश्न पत्रों को सॉल्व करवाकर अभ्यर्थियों से पैसा लेकर इनकी उत्तर कुंजीयों उपलब्ध करवा दी गयी। ये उत्तर कुंजीयों परीक्षा के दिन विभिन्न Social Media Platforms पर वायरल हो गई।
सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रिंटिंग करने वाले एजेंसी तथा उनको इस कार्य में कच्ची सामग्री देने वाली कम्पनियों की रेकी करने के उद्देश्य से संजीव मुखिया अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ कोलकता में 10 दिन पूर्व से ही रुका हुआ था, जहाँ से उनके द्वारा प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्न पत्र का पैकिंग मटेरियल, लॉक आदि सप्लाई करने वाली कंपनी, प्रश्न पत्र को परिवहन करने वाली कंपनी आदि की विवरणी प्राप्त की गई।
• आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-16/2023 में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिनके विरूद्ध कांड का अनुसंधान पूर्ण करते हुए धारा-420/467/468/120 (B) भा०द०वि० एवं 66 आई०टी० एक्ट 2000 के अंतर्गत आरोप पत्र सं0-18/2024, दिनांक-22.08.2024 को समर्पित किया गया है। आरोपित किये जा रहे अभियुक्तों में गिरोह के सरगना संजीव मुखिया के पुत्र डॉ शिव उर्फ बिट्टू, उसके मुख्य सहयोगी अश्विनी रंजन उर्फ सोनू, विक्की कुमार, अभिषेक के अलावा प्रिंटिंग प्रेस का मालिक एवं साजिश में शामिल प्रेस के कर्मी भी शामिल हैं।
• उल्लेखनीय है कि परीक्षा से जुड़े कदाचार/प्रश्न-पत्र लीक मामलों में इस काण्ड में शामिल अभियुक्त संगठित अपराध करते हैं और पूर्व में भी प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े प्रश्न-पत्र लीक आदि मामलों में आरोपपत्रित रहे हैं।
0 Response to "केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना के द्वारा दिनांक 01.10.2023 को दो पालियों में आयोजित की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र निर्धारित अवधि से कई घंटे पूर्व हीं विभिन्न Social Media Platforms पर वायरल हो गया। फलस्वरूप परीक्षा रद्द कर दी गई।"
एक टिप्पणी भेजें