साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के दृष्टिकोण से स्कूल/कॉलेज / शैक्षणिक संस्थानों की छात्रों/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से निर्देश दिये गये हैं।

साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के दृष्टिकोण से स्कूल/कॉलेज / शैक्षणिक संस्थानों की छात्रों/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से निर्देश दिये गये हैं।

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना, आर्थिक एवं साइबर अपराधों के रोकथाम एवं साईबर संबंधित मामलों के अनुश्रवण तथा साइबर जागरूकता के प्रसार हेतु बिहार पुलिस की राज्य स्तरीय नोडल संस्था एवं विशिष्ट इकाई है। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के दृष्टिकोण से स्कूल/कॉलेज / शैक्षणिक संस्थानों की छात्रों/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से निर्देश दिये गये हैं।

साइबर जागरूकता का व्यापक रूप से अभियान चलाने के इस मुहिम में दिनांक- 12.08.2024 को 10:30 बजे पूर्वाहन में पटना दून पब्लिक स्कूल, आर०पी०एस० मोड़, बेली रोड पटना के छात्रों/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पटना दून पब्लिक स्कूल के लगभग 200 छात्र/छात्रायें / शिक्षक भाग लिये। साइबर जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन के क्रम में पटना दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्या श्रीमती सिम्पल सिन्हा के द्वारा इस साइबर जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुये बतायी कि आज के इस डिजिटल दुनिया में साइबर अपराधी द्वारा विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर लोगों को ठगने के साथ-साथ सोशल मीडिया को हथियार बनाकर प्रताड़ित किया जाता है, जिससे आम जनता के साथ-साथ स्कूल के छात्र भी प्रभावित हो रहें है। इसकी रोकथाम हेतु हरेक स्तर पर लोगों को

जागरूक करना आवश्यक है।

पटना दून पब्लिक स्कूल में आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल के विशेषज्ञ वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार वीर धीरेन्द्र के नेतृत्व में एक पुलिस उपाधीक्षक एवं 3 पुलिस निरीक्षकों द्वारा साइबर अपराध एवं इसके ट्रेंड के बारे में विस्तार से बताते हुये साइबर अपराध एवं इससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है। विशेष रूप से स्कूल के छात्रों को साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, जॉब फॉड, हैकिंग, सोशल मीडिया आदि से संबंधित घटित हो रहे अपराधों एवं इससे बचाव से संबंधित जानकारियों प्रदान किये गये। साथ ही साइबर अपराध से पीड़ित हो जाने की स्थिति में National Cybercrime Reporting Portal के वेबसाइट https://cybercrime. gov.in पर तुरंत Complain रिपोर्ट करने अथवा टॉल फ्री हेल्पलाइन नं0-1930 पर कॉल कर अपना Complain दर्ज कराने का सलाह दिया गया।

इसी प्रकार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं के बीच तथा विभिन्न माध्यमों से साइबर जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के लिए कटिबद्ध है।

0 Response to "साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के दृष्टिकोण से स्कूल/कॉलेज / शैक्षणिक संस्थानों की छात्रों/छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से निर्देश दिये गये हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article