आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना साइबर से संबंधित अपराध एवं इसके नियंत्रण के लिए राज्य की नोडल एजेंसी है। यह इकाई साइबर स्पेश (सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी एंव अन्य) में हो रहे सभी प्रकार के अपराधो के संबंध में दोषियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
* आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना साइबर से संबंधित अपराध एवं इसके नियंत्रण के लिए राज्य की नोडल एजेंसी है। यह इकाई साइबर स्पेश (सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी एंव अन्य) में हो रहे सभी प्रकार के अपराधो के संबंध में दोषियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
* साइवर अपराध के विरूद्ध सुदृढ़ कार्रवाई हेतु विहार के सभी 44 जिलों (पुलिस जिलों सहित) में स्थापित साइबर चाना, 14C, के प्रतिबिम्ब पोर्टल, JIMIS Portal एवं अन्य माध्यमो से आसूचना संकलित कर लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है तथा साइबर अपराधियों का E-Dossier भी तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में बिहार राज्य में साइबर अपराध से संबंधित मामलों में विभिन्न जिलों/धानों में वर्ष 2022 में जहीं 1621 प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं वर्ष 2023 में कुल 4450 प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में माह जून 2024 तक कुल 1498 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दोषी साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जहाँ वर्ष 2022 में 670 साइबर अपराधियों (अभियुक्तो) को गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई, वहीं वर्ष 2023 में कुल 1498 साइबर अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई, जबकि वर्ष 2024 में माह जून तक कुल 311 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में साइबर अपराध में सक्रिय जिलों को चिन्हित कर संबंधित जिलों में विशेष समकालिन अभियान (ऑपरेशन साइबर प्रहार) की कार्रवाई की जा रही है। माह जून 2024 में बिहार के 06 Hotspot जिलो में चलाये गये 07 दिवसीय छापामारी अभियान साइबर प्रहार में कुल 58 साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी की गई।
* साइबर अपराध के अन्तर्गत ऑनलाईन वित्तीय बोखाधड़ी से संबंधित एन०सी०आर०पी० पोर्टल पर प्रतिवेदित शिकायतों के आलोक में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में संचालित NCRP Helpline 1930 के द्वारा अब तक पीड़ितों के घोखाचड़ी किये गये करीब 68 करोड़ रूपये को Hold कराया गया हैं, जिसे पीड़ितों के खाता में वापस कराने हेतु अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। माह जून 2024 के अंत तक ऑनलाईन वित्तीय धोखाबड़ी से संबंचित NCRP पोर्टल पर प्रतिवेदित मामलों में कुल 2 करोड़ 20 लाख से अधिक की राशि को संबंधित पीड़ितों को वापस (Refund) कराया गया है।
* साइबर अपराध ठगी में प्रयुक्त कुल 10957 मोबाईल नम्बरों तथा कुल 6329 आई.एम.ई. आई. नम्बरों को ब्लॉक की
कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार National Center for Missing & Exploited of Children (NCMEC) से प्राप्त Tipline Report से संबंधित मामलों में अब तक विभिन्न जिलों थानों में 27 प्राथमिकी दर्ज की गई है। तदनुसार अग्रत्तर/विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
* इसके अतिरिक्त NCRP पोर्टल पर साइबर स्पेस में महिलाओं/बच्चों के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतो के आलोक में विगत दो वर्षों में (2023 से माह जून 24 तक) साइबर अपराध में प्रयुक्त सोशल मीडिया आई.डी./URL (फेसबूक 67, इन्स्टाग्राम-109, व्हाट्सअप-33, टेलीग्राम-03, ट्विटर-01, अन्य-05) को Takedown की कार्रवाई की गई है।
* इसके अतिरिक्त इस इकाई द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया गया है। उक्त यूनिट के द्वारा सोशल मीडिया पर किये जा रहे अपराय/भ्रामक/असंवदेनशील पोस्ट से संबंधित कुल 101 IDs को Takedown की कार्रवाई की गई है।
* आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग, आर्थिक अपराध इकाई, विहार, पटना राज्य में हो रहे साइबर अपराध की सतृत निगरानी कर रही है तथा इसके नियंत्रण/निरोध करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
* किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर Helpline 1930 पर कॉल करके अचया NCRP पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराये। आर्थिक अपराय इकाई, बिहार, पटना में संचालित Helpline 1930 24*7 क्रियाशील है, जहाँ प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों द्वारा 24 घंटे उपलव्य रहकर Helpline 1930 पर आने वाले कॉल्स का जवाच देते हुए ऑनलाईन शिकायत दर्ज की जाती है तथा उचित सूझाव भी प्रदान किया जाता है।
0 Response to "आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना साइबर से संबंधित अपराध एवं इसके नियंत्रण के लिए राज्य की नोडल एजेंसी है। यह इकाई साइबर स्पेश (सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी एंव अन्य) में हो रहे सभी प्रकार के अपराधो के संबंध में दोषियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।"
एक टिप्पणी भेजें