श्री विश्वबंधु पुस्तकालय, तुलसी जयंती पर आयोजित करने जा रहा है भाषण प्रतियोगिता
बखरी (बेगूसराय)
शैक्षणिक उत्थान के लिए वर्षों से कार्यरत श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी ग्यारह अगस्त को तुलसी जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार केसरी कि अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष पवन कुमार सुमन को भाषण प्रतियोगिता के आयोजन हेतु संयोजक बनाया गया है। पुस्तकालय के सह सचिव मो. साबीर ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के लिए चार समूह बनाया गया है। समूह-A में वर्ग एक से पाँच के लिए विषय-गोस्वामी तुलसीदास रचित चौपायी का सस्वर पाठ, समूह-B में वर्ग छ: से आठ के लिए गोस्वामी तुलसीदास जी की जीवनी, वर्ग नवम से दशम के लिए तुलसी के राम तथा वर्ग ग्यारह से उच्च के लिए वर्तमान समय में रामचरितमानस की प्रासंगिकता रखा गया है। कार्यक्रम में राजनीतिक सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र के हस्तियों का आगमन होना निश्चित हुआ है। प्रतियोगिता में शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से या स्वतंत्र रूप से भी भाग लिया जा सकता है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष जयदेव सान्याल,प्रतिनिधि संतोष कुमार गुड्डू , विशेष समिति सदस्य सुरेश सहनी, कार्य समिति सदस्य कृष्णकन्धा कुमार, राहुल केसरी, नीरज कुमार राय सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Response to "श्री विश्वबंधु पुस्तकालय, तुलसी जयंती पर आयोजित करने जा रहा है भाषण प्रतियोगिता "
एक टिप्पणी भेजें