गौंरा में हर्षोल्लास के साथ बाबा दूबे पूजा संपन्न
देवघर जिला के सारठ प्रखंड के सीमावर्ती गाँव गौंरा में दिनांक 05 अगस्त 2024 (सोमवार) को हर्षोल्लास के साथ श्री श्री 108 बाबा दूबे पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, दुमका, जमुई आदि जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए |
विदित हो कि यह पूजा हर वर्ष सावन महीने के तीसरे सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है | पूरे पूजा की विधि-व्यवस्था गौंरा ग्राम की प्रबंधन समिति की देखरेख में ही की जाती है|
ब्राह्मण भोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र :
ब्राह्मण भोजन इस पूजा में आकर्षण का मुख्य केंद्र है, जिसमें लगभग 400 से अधिक ब्राह्मणगण महाप्रसाद के रूप में शुद्ध दूध की खीर तथा दही-चूड़ा ग्रहण करते हैं|
पूजा के सुचारू रूप से संचालन में श्री अमरनाथ मिश्र, श्री राजीव मिश्र, श्री सूर्यकांत मिश्र, श्री रविकांत मिश्र, श्री शशिकांत मिश्र, श्री मुकेश कुमार मिश्र, श्री रुपेश कुमार मिश्र, श्री उमेश कुमार मिश्रा एवं अन्य ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
0 Response to "गौंरा में हर्षोल्लास के साथ बाबा दूबे पूजा संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें