नागरिकों को हर घर नल का जल' से शुद्ध पेयजलापूर्ति कराई जाएगी
हर घर नल का जल' योजना अंतर्गत सहरसा एवं पूर्णिया जिलों के 419 वार्डों के 60,000 से अधिक घरों में संविदात्मक विवाद में संवेदक मेसर्स खुशी कंस्ट्रक्शन के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले को निष्पादित कर देने के फलस्वरुप सहरसा जिला के बनवां, ईटहरी, पथरघट, करहा, सोनवर्षा एवं सौर बाजार प्रखंड और पूर्णिया जिला के अमनौर, डगरुआ एवं रुपौली प्रखंड के 419 वार्डों में लौह प्रभावित गुणवत्ता की योजनाओं में W.T.P. में जल शोधन करने के साथ स्वच्छ पेयजल नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु लबित योजनाओं को पूर्ण किया जा सकेगा।
मेसर्स खुशी कंस्ट्रक्शन द्वारा इन योजनाओं को वर्ष 2019 के निर्धारित दर पर ही कार्य कराने सबंधी भरोसा (Commitment) दिया गया है। एजेंसी पूर्व के एकरारनामा (एग्रीमेंट) के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं का समय सीमा में क्रियान्वयन कराकर 2 जिला के 8 प्रखंडों में हर नागरिकों को हर घर नल का जल' से शुद्ध पेयजलापूर्ति कराई जाएगी।
0 Response to "नागरिकों को हर घर नल का जल' से शुद्ध पेयजलापूर्ति कराई जाएगी"
एक टिप्पणी भेजें