छात्रों ने कृषि अनुसंधान परिसर पटना में कृषि के गुर सीखे
संत करेंस उच्च माध्यमिक विद्यालय, खगौल, पटना के लगभग 50 छात्रों ने दिनांक 28 जून 2024 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का भ्रमण किया, जिसमें छात्रों को संस्थान के वैज्ञानिकों से कृषि संबंधी विस्तृत जानकारी मिली |
प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने छात्रों को समेकित कृषि प्रणाली मॉडल, पोषण वाटिका, फल आधारित विविधीकृत पोषण वाटिका, सौर ऊर्जा इकाई, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, परंपरागत खेती, जलवायु अनुकूल कृषि, पशुधन एवं मत्स्य इकाई आदि के बारे विस्तार से बताया | पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कुमारी शुभा, श्री अभिषेक कुमार, श्री उमेश कुमार मिश्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही | भ्रमण के बाद छात्र बेहद खुश और संतुष्ट दिखे एवं कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने को उत्सुक दिखे |
0 Response to "छात्रों ने कृषि अनुसंधान परिसर पटना में कृषि के गुर सीखे"
एक टिप्पणी भेजें