डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर-कमलों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया

डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर-कमलों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया


आज दिनांक 28-06-2024 को संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आह्वान पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पर डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर-कमलों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया। माननीय मंत्री जी ने अपनी माँ स्व० लालपरी देवी के स्मृति में पौधारोपण किया, जिसमें त्रिफला (आँवला, हर्रे, बहेड़ा), नीम, पीपल, पाकड़, बरगद इत्यादि सम्मिलित हैं। साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा मीडिया बन्धुओं को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री द्वारा इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे वर्तमान परिवेश तथा उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने हेतु वृहत पैमाने पर इस अभियान (एक पेड़ माँ के नाम) को अंगीकार करने का संदेश दिया गया।

 साथ ही माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा चलाये जा रहे "जल जीवन हरियाली मिशन" की सफलता हेतु जन-सहभागिता की आवश्यकता एवं महत्ता पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा एक जन-संदेश भी जारी किया गया।
उक्त अवसर श्री एन. जवाहर बाबू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HoFF) / श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण / श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, पटना जू/श्री शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक / श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र / श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र/मो० आरिफ, बायोलॉजिस्ट, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे।

0 Response to "डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर-कमलों द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article