वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा, वृक्ष लगाओ धरा बचाओ

वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा, वृक्ष लगाओ धरा बचाओ


 वृक्ष लगाओ धरा बचाओ


डॉ० आशुतोष उपाध्याय


प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख


भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर,पटना  


(१)


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम  सभी को खाना होगा.


नग्न धरा पर तेज बरसात से, शुरू होता है मृदा क्षरण.


यह रुक सकता है यदि, धरती पहने हो हरित आवरण.


यही आवरण स्वच्छ करता है, हमारा दूषित पर्यावरण.


वृक्षारोपण अद्भुत उपाय है, यह करता है मृदा संरक्षण.


बिगड़ रहा है मृदा स्वास्थ्य, उसको आज बचाना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम  सभी को खाना होगा.


(२)


वृक्षों की अद्भुत है महिमा, हमको बताता एक सर्वेक्षण.


छब्बीस करोड़ टन ऑक्सीजन देता, दो करोड़ वृक्षारोपण.


२.६ टन कार्बनडाईऑक्साइड सोखता, एक एकड़ वृक्षारोपण.


टन भर कार्बनडाईऑक्साइड सोख, स्वच्छ बनाता पर्यावरण.


बीस किलो धूल सोखता वृक्ष, इसका अहसान जताना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम  सभी को खाना होगा.


(३)


स्कंदपुराण में वर्णित वृक्षों का, करानाहोगा सबकोज्ञान.


पीपल, नीम, वट, बेल, आंवला, औरआमकाकरलोध्यान.


करते कार्बनडाइऑक्साइड अवशोषित, इनकाहैयहयोगदान.


आक्सीजनभीमिलतीभरपूर, औरनियंत्रित रहतातापमान.


भूमि क्षरण कोरोक, पुनर्स्थापन कीओरकदमबढ़ानाहोगा.


वृक्षलगाओधराबचाओ, यहअभियानचलानाहोगा.


नकाटेंनजलायेंजंगल, कसमसभीकोखाना होगा.


(४)


जल रहे हैं हमारे जंगल, हमको हो रहा भीषण नुकसान.


भारत के प्रबुद्ध वैज्ञानिकों ने, की है कारणों की पहचान.


वर्षा में कमी अधिक भूमि उपयोग, और बढता तापमान.


जलने से कार्बन काह्रास,और ग्रीन हाउस गैस से नुकसान.


ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को, नियंत्रण कर घटाना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम सभी को खाना होगा.


(५)


प्राकृतिक व मानव जनित, आग लगने के होते दो कारण.


अधिकता दोनों की  नुकसानदेह, आओ करें हम विश्लेषण.


प्राकृतिक आग सहायक है करने में, जैव विविधता संरक्षण.


जली वनस्पति बढ़ाती पोषक तत्व, नवीनमें बढ़ता संश्लेषण.


हो प्राकृतिक या मानवजनित आग, दोनों  पर काबू पाना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम  सभी को खाना होगा.


(६)


कैसे आग पर नियंत्रण पायें?, क्या है इसका समाधान?


फायर अलर्ट सिस्टम द्वारा, निगरानीहो गई आसान.


जी आई एस और रिमोट सेंसिंग, करते सक्षम योगदान.


है आग लगाना दंडनीय अपराध, सजा का भी प्रावधान.


हम सबको मिलकर, इस समस्या से निजात पाना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल,  कसम  सभी को खाना होगा.


(७)


जन जल जमीं जानवर जंगल, सबमें समन्वय रखना होगा.


आपस में हम सब निर्भर हैं, तथ्य सभी को समझना होगा.


मिलती रहे ऑक्सीजन सभी को, इसका ध्यान रखना होगा.


हो अग्नि शमन एवं मृदा संरक्षण, सदैव प्रयास करना होगा.


जंगलों का महत्त्व समझा, जागरूक व सक्षम बनाना होगा.


वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा.


न काटें न जलायें जंगल, कसम  सभी को खाना होगा.


 


____________________

0 Response to " वृक्ष लगाओ धरा बचाओ, यह अभियान चलाना होगा, वृक्ष लगाओ धरा बचाओ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article