प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया डिस्पैच सेन्टर्स का निरीक्षण, ईवीएम डिस्पैच का लिया जायज़ा
स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः आयुक्त
--------------------------
पटना, शुक्रवार दिनांक 31.05.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत विभिन्न पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेन्टर्स का निरीक्षण किया गया तथा ईवीएम डिस्पैच का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। निरीक्षण के वक्त आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर; राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर परिसर में स्थित बालिका मध्य विद्यालय, गोलघर; गवर्नमंेट पोलिटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग; उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतुहा तथा प्रखंड कार्यालय बख्तियारपुर स्थित पोलिंग पार्टी डिस्पैच केंद्रों का निरीक्षण किया गया।अधिकारीद्वय द्वारा विभिन्न काउंटर्स एवं कक्षों का निरीक्षण किया गया। सभी डिस्पैच केन्द्रों पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी कर्तव्य पर मुस्तैद थे तथा सुगमतापूर्वक ईवीएम डिस्पैच संचालित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया। उन्होंने कहा कि सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील है। मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर एएमएफ सुनिश्चित किया गया है। मतदाता मतदान केन्द्रों तक आने के लिए निजी वाहनों का भी प्रयोग कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या (0612-2999250 एवं 0612-2999262) के साथ-साथ टॉल-फ्री हेल्पलाईन नं. 1950 एवं अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्षों पर भी कोई भी सूचना दी जा सकती है।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।
30-पटना सहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 01 जून, 2024 को निर्धारित है।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी, पटना के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त, पटना एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी सारी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे 01 जून को वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति का अनुश्रवण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के आलोक में मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) की उपलब्धता का अनुश्रवण किया गया।
आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण तथा स्वतंत्र वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार प्रतिनियुक्त सेक्टर जोनल दंडाधिकारी, भ्रमणशील दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं वरीय सुपर जोनल दंडाधिकारी कर्तव्य पर मुस्तैद रहेंगे।
आयुक्त श्री रवि द्वारा पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व संध्या, मतदान वाले दिन तथा मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों पर हीटवेव मिटिगेशन प्लान के अनुसार सभी व्यवस्था है। प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन/अवस्थान पर मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सहायता केन्द्र क्रियाशील रहेगा। आयुक्त श्री रवि ने आह्वान किया कि सभी मतदाता 01 जून को गर्व से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
0 Response to " प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया डिस्पैच सेन्टर्स का निरीक्षण, ईवीएम डिस्पैच का लिया जायज़ा "
एक टिप्पणी भेजें