अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ५६८०, बिहार प्रदेश सभी पटना निवासियों, से अपील करती है की आप सभी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ५६८०, बिहार प्रदेश सभी पटना निवासियों, से अपील करती है की आप सभी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें । भारत देश की प्रगति में कायस्थ समाज का बड़ा योगदान रहा है, हम सच्चे देश भक्त हैं।
आज चित्रांश समाज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है । हमसभी को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना वोट देना अनिवार्य है । हमसभी के लिए ये जिमेदारी भरा समय है । कल यानी 1 जून बहुत बड़ा दिन है, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680, सभी चित्रांश समाज से और सभी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के निवासियों से यह आग्रह करती है की कल चाहे मौसम अनुकूल हो या प्रतिकूल हर हाल में मतदान/वोट देने अपने अपने बूथ पर जाना है।
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित एकमात्र कायस्थ प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद जी, जो की न केवल काबिल उम्मीदवार बल्कि सच्चे देश भक्त हैं, को भारी मतों से जीता कर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूर करना है ।
0 Response to " अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ५६८०, बिहार प्रदेश सभी पटना निवासियों, से अपील करती है की आप सभी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें"
एक टिप्पणी भेजें