माह अप्रैल 2024 में सभी साइबर थानो द्वारा अपने-अपने जिलान्तर्गत साइबर अपराध के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई

माह अप्रैल 2024 में सभी साइबर थानो द्वारा अपने-अपने जिलान्तर्गत साइबर अपराध के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई


 माह-मई 2024


* माह अप्रैल 2024 में सभी साइबर थानो द्वारा अपने-अपने जिलान्तर्गत साइबर अपराध के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त सभी जिलो द्वारा विभिन्न मानको (1. प्रतिवेदित शिकायतो के मुकाबले प्राथमिकी का प्रतिशत, 2. कुल गिरफ्तारी, 3. Refund का प्रतिशत 4. Refund की कार्रवाई से संबंधित कांडो की संख्या) पर की जा रही कार्रवाई के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया गया है।


* माह अप्रैल 2024 में विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप पाँच जिला क्रमशः सारण, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा है, जिनके द्वारा कृत कार्रवाई का विवरणी निम्न प्रकार है:-


• साइबर थाना, सारण द्वारा कुल 10,00,000/रू० की राशि को पीड़ित को Refund कराया गया, जो सभी जिलो में सर्वाधिक रहा। इसी प्रकार इनके द्वारा दर्ज किये गये प्राथमिकी एंव कुल साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पुरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।


• साइबर थाना औरंगाबाद द्वारा कुल 4,03,680/ रू0 की राशि को पीड़ित को Refund कराया गया। इसी प्रकार इनके द्वारा साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी एंव प्राथमिकी दर्ज करने में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।


• तृतीय स्थान पर रहे साइबर थाना, मुजफ्फरपुर द्वारा 14 साइबर अपराधियो को


गिरफ्तार किया गया, जो कि सभी जिलो में सर्वाधिक हैं। इसी प्रकार कुल 10000/रू० की राशि को पीड़ित को Refund कराया गया तथा प्राथमिकी दर्ज करने में भी सराहनीय प्रदर्शन रहा।


• चतुर्थ स्थान पर रहे साइबर थाना, सीतामढ़ी द्वारा कुल 39,830/रू0 की राशि को पीड़ित को Refund कराया गया। जबकि इनका प्रदर्शन साइबर अपराधियों के गिरफ्तारी में भी सराहनीय रहा।


• साइबर थाना, सहरसा द्वारा कुल 50,736/रू0 की राशि को Refund कराया गया तथा प्राथमिकी दर्ज करने में भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पंचम स्थान प्राप्त किया गया।


माह अप्रैल 2024 में साइबर अपराध के विरूद्ध विभिन्न मानको पर कार्रवाई के मामले में निम्न स्तर का प्रदर्शन करने वाले जिलो में सबसे नीचे सुपौल, शिवहर, नवगछिया, किशनगंज एंव खगड़िया का स्थान रहा।


निम्न प्रदर्शन करने वाले सभी जिलों को भविष्य में साइबर अपराध के विरूद्ध बेहतर प्रदर्शन / कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं।

0 Response to " माह अप्रैल 2024 में सभी साइबर थानो द्वारा अपने-अपने जिलान्तर्गत साइबर अपराध के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article