एग्रो बिहार मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्द्धक एवं लाभदायक
एग्रो बिहार मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्द्धक एवं लाभदायक
क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण
मध्य प्रदेश के किसानों ने किया मेले का भ्रमण
मेला में 61 हजार से अधिक किसानों एवं आमजनों ने किया भ्रमण
कृषि यंत्रों की बिक्री पर 4.30 करोड लाख रूपये का अनुदान
किसान पाठशाला में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
(दिनांक 10.02.2024)
गाँधी मैदान, पटना में कृषि विभाग, बिहार द्वारा सी॰आई॰आई॰ के सहयोग से आयोजित एग्रो बिहार, राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आज तीसरा दिन है। इन तीन दिनों में राज्य के किसान बड़ी मात्रा में पूरे जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। किसानों द्वारा इस मेला में विभिन्न प्रकार के बड़े एवं छोटे कृषि यत्रों की खरीददारी बड़ी मात्रा में गई है। सरकार द्वारा उन्हें कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ भी दिया जा रहा है। यह मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्द्धक एवं लाभदायक सिद्ध हो रहा है। कल इस मेला का आखिरी दिन है।
क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण
कृषि विभाग द्वारा आज मेला परिसर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पटना शहर के कुल 15 विद्यालयों के 107 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डी॰ए॰भी॰ पब्लिक स्कूल, बाल्मी को प्रथम, स्ंिप्रगडेल गल्र्स स्कूल, अनीसाबाद को द्वितीय एवं पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। विजेता स्कूलों को पुरस्कारस्वरूप मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, कन्या मध्य विद्यालय, गोलघर पार्क को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सांत्वना पुरस्कार एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण-पत्र भी दिया गया।
मध्य प्रदेश के किसानों ने किया मेले का भ्रमण
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल, मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ वहाँ के कृषकों के समूह ने मेले का भ्रमण किया तथा बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, इस मेला में प्रदर्शित किये जा रहे आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की।
मेला में 61 हजार से अधिक किसानों एवं आमजनों ने किया भ्रमण
आज इस मेला में पटना, बाँका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, पूर्णियाँ, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिले के 3770 किसानों ने भाग लिया। आज तक इस प्रदर्शनी-सह-मेला में राज्य के 61 हजार से अधिक किसान/आगन्तुक आये। इस मेले में किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं है। कोई भी किसान/व्यक्ति स्वेच्छा से इस प्रदर्शनी/मेला में भाग ले सकते हैं।
षि यंत्रों की बिक्री पर 4.30 करोड़ रूपये का अनुदान
आज इस मेला में 110 कृषि यंत्रों एवं 18 कृषि यंत्र बैंकों के लिए सरकार द्वारा 240.41 लाख रूपये का अनुदान दिया गया। इन कृषि यंत्रों का बाजार मूल्य लगभग 3.02 करोड़ रूपये है। इस प्रकार 03 दिनों में कुल 461 कृषि यंत्रों का क्रय एवं 31 कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 4.30 करोड़ रूपये से अधिक का अनुदान दिया गया।
किसान पाठशाला में किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
आज किसान पाठशाला में प्रतिभागी किसानों को कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कृषि में एग्रो ड्रोन का महत्त्व एवं इसकी उपयोगिता, फसलों की बुआई से कटाई तक के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों का उपयोग, परिचालन तथा रख-रखाव के साथ जैविक खेती और पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु आॅन-लाईन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं इससे संबंधित साॅफ्टवेयर की भी जानकारी दी गई।
संध्या में मुख्य मंच पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
0 Response to " एग्रो बिहार मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्द्धक एवं लाभदायक "
एक टिप्पणी भेजें