*बिहार में फ्लोर टेस्ट और नीतीश सरकार पर संकट के बीच पीके का लालू-नीतीश पर तंज, बोले - बिहार की जनता के मदद से अगले 2 सालों में लालू-नीतीश और भाजपा के रिवॉल्विंग कुर्सी का बिहार से खात्मा कराएंगे*

*बिहार में फ्लोर टेस्ट और नीतीश सरकार पर संकट के बीच पीके का लालू-नीतीश पर तंज, बोले - बिहार की जनता के मदद से अगले 2 सालों में लालू-नीतीश और भाजपा के रिवॉल्विंग कुर्सी का बिहार से खात्मा कराएंगे*


जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के सभी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि आज लोग बिहार में मेरे संबंधो को लेकर बात करते हैं आज बिहार में इतने पंडित हैं कि आज डेढ़ बरस से कोई बता रहा है कि मेरा संबंध भाजपा से है कोई बता रहा है कांग्रेस से है कोई बता रहा है नीतीश और लालू से है। मेरा संबंध देश के ज्यादा तर बड़े नेताओं से रहा है लेकिन पिछले 2 बरस से जब से मैंने वो काम छोड़ दिया तब से मैंने 1 ही संबंध बनाया और तब से उसे निभाने की कोशिश कर रहा हूं, वो संबंध है बिहार के जनता से। मेरा संबंध बिहार की जनता से है और मैं पूरी तरह से कृतसंकल्पित हूं। ये जो रिवाल्विंग चेयर की तरह बिहार में सरकार को घुमा रहे हैं जिसका जो मन किया वैसे घुमा दिए और बैठा गया तो उन्हें मैं बता दूँ कि अगले 2 बरस में इनका समुचित खात्मा बिहार के लोगों की मदद से करा कर दिखाएंगे। विधानसभा में भाजपा को इसकी बहुत बड़ी कीमती चुकानी पड़ेगी और अगर ऐसा नहीं होगा तो मेरी आप मेरी गर्दन पकड़ लीजियेगा।

0 Response to " *बिहार में फ्लोर टेस्ट और नीतीश सरकार पर संकट के बीच पीके का लालू-नीतीश पर तंज, बोले - बिहार की जनता के मदद से अगले 2 सालों में लालू-नीतीश और भाजपा के रिवॉल्विंग कुर्सी का बिहार से खात्मा कराएंगे*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article