सेपक टाकरा ओपन ट्रायलस 1 और 2 मार्च को
ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ के सचिव श्री बिजय कुमार शर्मा ने बताया कि ऑल बिहार सेपक टाकरा संघ आगामी 1 और 2 मार्च 2024 को पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित खेलो इंडिया सेपक टाकरा केंद्र के मैदान पे ओपन ट्रायलस का आयोजन कर रहा है।
जहां सभी संबद्ध जिलों की टीमों को लड़कों और लड़कियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, यह ओपन ट्रायलस दावनगेरे में आगामी 26 से 30 मार्च को आयोजित 26वी सब जूनियर नेशनल एवं 27वी जूनियर नेशनल सेपक टाकरा चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों के लिए एक अवसर होगा ।
चयनित खिलाड़ियों के लिए आगामी 5 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा ।
0 Response to " सेपक टाकरा ओपन ट्रायलस 1 और 2 मार्च को"
एक टिप्पणी भेजें