सरसों का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण एवं कृषि आदानों का वितरण

सरसों का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण एवं कृषि आदानों का वितरण


पटना के सिमरा तथा चिरौरा ग्राम में दिनांक 29.02.2024  को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा सरसों की फसल पर चल रहे अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण (एफएलडी) के अंतर्गत फसल को रोग एवं कीट से सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान के वैज्ञानिक डा. संजीव कुमार एवं डा. अभिषेक कुमार ने किसानो के खेत का भ्रमण किया तथा  आवश्यक कृषि आदानों का वितरण किया | इस कार्यक्रम के तहत कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक इत्यादि जैसे कृषि आदानों के साथ साथ डीजल का वितरण भी किया गया।

सरसों का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण संस्थान के निदेशक डा. अनुप दास एवं  फसल अनुसंधान प्रभाग के प्रमुख तथा एफएलडी (सरसों) परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. संजीव कुमार के दिशा-निर्देशन में फुलवारी प्रखंड के सिमरा तथा नौबतपुर प्रखंड के चिरौरा एवं आजाद नगर ग्राम में किसानों के खेतों पर किया जा रहा है। इसमें संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा समय- समय पर कृषि संबंधित उन्नत तकनीकों की जानकारी एवं कृषि आदान प्रदान किए जाते हैं। इस परियोजना के लिए बीज एवं कृषि आदानों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में आई सी ए आर के सरसों अनुसंधान निदेशालय,  भरतपुर का सराहनीय योगदान रहा है। कार्यक्रम में परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. संजीव कुमार एवं सह अन्वेषक डा. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक, के साथ-साथ गाँव के प्रगतिशील किसान श्री कामाख्या नारायण शर्मा, श्री दिवाकर शर्मा, श्री ओम प्रकाश वर्मा एवं श्री मदन मोहन मौजूद रहे ।

0 Response to " सरसों का अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण एवं कृषि आदानों का वितरण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article