उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिया निदेश

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिया निदेश

 

357वें पावन प्रकाश गुरूपर्व के आयोजन के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की डीएम व एसएसपी द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई 

------------------------------------


उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिया निदेश

------------------------------


श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सर्वोत्तम प्रशासनिक व्यवस्था है: डीएम व एसएसपी

------------------------------------


पर्यटकों, संगतों एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश

------------------------------------


क्यूआरटी एवं क्यूएमआरटी सक्रिय रखें: डीएम व एसएसपी

--------------------------------


पटना, रविवार, दिनांक 14.01.2024ः  जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 357वें पावन प्रकाश गुरूपर्व के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें एवं संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। अधिकारीद्वय आज पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं वरीय अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफ़िंग कर रहे थे।डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी मानकों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगभग 73 स्थानों पर 100 से अधिक दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। साथ ही सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है। यातायात नियंत्रण एवं पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है। 


डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि 357वां पावन प्रकाश गुरूपर्व का आयोजन 15 जनवरी, 2024 से 17 जनवरी, 2024 तक होगा। इसमें देश एवं विदेश से काफी बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग ले रहे हैं । धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से पूरे विश्व में इसका काफ़ी महत्व है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है । श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रकाश गुरूपर्व के अवसर पर आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है ।


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर्यटकों, संगतों एवं श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे। उनकी हर सुविधा का ख्याल रखेंगे।सभी अधिकारी विनम्रता एवं सौजन्यतापूर्वक परन्तु दृढ़तापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। स्थिति पर रिएक्ट न कर रिस्पॉन्ड करेंगे। 


डीएम डॉ सिंह ने आवासन स्थलों तथा श्रद्धालुओं के आवागमन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के द्वारा किसी भी कार्य को बखूबी निभाया जा सकता है। इसे सुदृढ़ रखें। 


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) एवं क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम (क्यूएमआरटी) को २४*७ सक्रिय रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को बढ़ते ठंड के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनात रखा गया है । रिवर पेट्रोलिंग भी की जाएगी।

 डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु सात स्थलों यथा मंगल तालाब, चौक थाना, आरओबी, रामदेव महतो सामुदायिक भवन, हाण्डी साहब, बाल लीला गुरूद्वारा, गुरू का बाग पर क्यूआरटी की व्यवस्था की गई है। 12 स्थानों पर पैदल गश्ती हेतु पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।  


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि एसडीओ एवं एसडीपीओ इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी रहेंगे। वे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग सुनिश्चित करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान के अनुसार सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ सार्थक संवाद एवं सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखेंगे। थानाध्यक्षों के माध्यम से जुलूस को एस्कॉर्ट प्रदान करेंगे। सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण करेंगे।


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने निदेश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र से जुलूस को शांति एवं सुगमतापूर्वक पार करायेंगे तथा गुरूद्वारा की ओर जाने में अपेक्षित कार्रवाई करेंगे। जुलूस का शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेवादी संबंधित थानाध्यक्ष की होगी। अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी जुलूस का सतत पर्यवेक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने ब्रीफ़िंग के बाद गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ कंगन घाट स्थित आवासन स्थल एवं बिहार पर्यटक सूचना केन्द्र का भ्रमण किया तथा श्रद्धालुओं एवं संगत के साथ पंगत में बैठकर लंगर छका। 


गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा प्रशासनिक सुविधा पर अत्यंत हर्ष प्रकट किया गया।


विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा के निदेश पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष, पटना सिटी में वरीय दण्डाधिकारी के साथ दो पाली में 20 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुरूष एवं महिला लाठी बल एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। आलमगंज गुरूद्वारा से पटना साहिब गुरूद्वारा तक निकलनेवाले शोभा-यात्रा के दौरान एवं वरीय दण्डाधिकारी के साथ तीन अन्य दण्डाधिकारी, दो पुलिस पदाधिकारी एवं पुरूष एवं महिला लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। कंगन घाट एवं चौक थाना से उŸार के सभी मार्ग एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में 05 स्थानों पर वरीय दंडाधिकारी के साथ दो पाली में 10 दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। चौक थाना, पटना से लेकर मालसलामी थाना क्षेत्र तक 12 स्थानों पर स्टैटिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुख्य गुरूद्वारा श्री हरमंदिर जी साहिब क्षेत्र में 13 स्थानों पर वरीय दण्डाधिकरी के साथ दो पालियों में 36 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाल लीला गुरूद्वारा क्षेत्र में 03 स्थानों पर वरीय दंडाधिकारी के साथ दो पाली में 08 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गुरू का बाग/प्रकाश पंुज की व्यवस्था हेतु वरीय दण्डाधिकारी के साथ 05 स्थानों पर दो पाली में 10 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना साहिब भवन के आवासन केन्द्र में वरीय दण्डाधिकारी के साथ तीन पाली में 03 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। टूरिस्ट फेसिलेटेशन सेन्टर, कंगनघाट पर तीन पाली में 03 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। टेंट सिटी (टीएफसी के पीछे) में तीन पाली में 03 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। लंगर (टीएफसी कंगन घाट) पर तीन पाली में 03 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ओपी साह सामुदायिक भवन (लंगर सहित) पर तीन पाली में 03 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

गायघाट गुरूद्वारा पर वरीय दण्डाधिकारी के साथ दो पाली में 04 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुरूष एवं महिला लाठी बल, सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। 


हांडी साहब गुरूद्वारा, दानापुर के नज़दीक वरीय पदाधिकारी के साथ दो पाली में 04 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुरूष एवं महिला लाठी बल एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 


हेल्प डेस्क- पटना साहिब हेल्प डेस्क, पटना जंक्शन हेल्प डेस्क, राजेन्द्रनगर स्टेशन हेल्प डेस्क एवं पटना एयरपोर्ट हेल्प डेस्क पर दो पाली में 08 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुरूष एवं महिला लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। 


पार्किंग स्थल- बाजार समिति, दीदारगंज, झाउगंज से कंगनघाट तक एवं मंगल तालाब पार्किंग स्थल (मनोज कपालिया के बगल में) दो पाली में 12 पुलिस पदाधिकारी एवं पुरूष एवं महिला लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।  


डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विधि-व्यवस्था संधारण एवं भीड़-प्रबंधन हेतु सभी तरह की प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है। श्री हरिमंदिर जी साहिब गुरूद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश, गतिशीलता एवं निकास के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। श्रद्धालु पंक्तिबद्ध रहें एवं इसमे कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में वरीय दण्डाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। 


समुचित संख्या में क्यूआरटी क्रियाशील रखने के साथ ही पर्याप्त संख्या में फैसिलिटेशन टीम की तैनाती की गई है जो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सहायता हेतु त्वरित कार्रवाई करेगी। चिकित्सकों, जीवन-रक्षक दवाओं तथा अन्य आवश्यक संसाधनों सहित मेडिकल कैम्प एवं अस्थायी चिकित्सा शिविर क्रियाशील है। साथ ही सभी भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं पारा मेडिकल टीम उपलब्ध रहेगा। पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस एवं गुरू गोविंद सिंह अस्पताल के अधीक्षकों/निदेशक को अपने-अपने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर तथा इमरजेंसी वार्ड को हमेशा तैयार रखने हेतु अनुरोध किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने सिविल सर्जन, पटना को इसे समन्वय कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पदाधिकारी सीसीटीवी की क्रियाशीलता सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त नजारत उप समाहर्ता, पटना को निदेश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी सुनिश्चित कराएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वच्छ पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर तथा वाटर एटीएम की व्यवस्था है । महाप्रबंधक, पेसू द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारों को ठीक रखेंगे। नगर निकाय द्वारा हाई-मास्ट लाईट, स्ट्रीट लाईट एवं पोल लाईट को क्रियाशील रखा जाएगा।


डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। श्री हरिमंदिर जी साहिब गुरूद्वारा के नजदीक श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोण से वाहनों के पार्किंग हेतु बाजार समिति, दीदारगंज, झाउगंज से कंगनघाट तक एवं मंगल तालाब पार्किंग में सीमित संख्या में-पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, यातायात इन स्थलों पर वाहन पार्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे ताकि वाहन सुगमतापूर्वक चिन्हित स्थलों पर पार्क हो सके एवं यत्र-तत्र पार्किंग नहीं हो। 


डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना नगर निगम द्वारा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।ज़िला अग्निशाम पदाधिकारी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड एवं यूनिट तैनात रखेंगे।


डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी रहेंगे।


बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के साथ उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, सिविल सर्जन, अध्यक्ष, तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब श्री जगजोत सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी, अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, तकनीकी विभागों के अभियंता एवं अन्य भी उपस्थित थे।


0 Response to " उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिया निदेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article