मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' का ट्रेलर जारी

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' का ट्रेलर जारी

 

   मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती बिहार और झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर पटना गांधी मैदान के नज़दीक स्थित आई एम ए हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया गया। जयराम प्रसाद व गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत इस पारिवारिक फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है। अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है।आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा 'मेरे साथी मेरे प्यार' में किया गया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक अजय वीरेन्द्र साहा बिहार और झारखंड प्रदेश से संयुक्त रूप से जुड़े हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव आदि हैं। बिहार और झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मांकित इस फिल्म के सहनिर्माता सपन दास, सुरेश महतो व आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती व गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।


 

0 Response to " मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म 'मेरे साथी मेरे प्यार' का ट्रेलर जारी "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article