दिव्य कला मेले के तीसरे दिन बॉलीवुड गायक भानु नारायण के गीतों से हुआ गुलजार

दिव्य कला मेले के तीसरे दिन बॉलीवुड गायक भानु नारायण के गीतों से हुआ गुलजार


पटना: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नियमित रूप से देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले अद्वितीय कार्यक्रम दिव्य कला मेला का आयोजन के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे मुंबई से आए बॉलीवुड के गायक उदित नारायण जी के भाई भानु नारायण जी के द्वारा कई फिल्मों गीतों की प्रस्तुति हुई तो वही जनकपुर नेपाल से आए गायक दीपक शर्मा और कविता उर्वशी जी के गाए गीतों से पूरा सांस्कृतिक पंडाल झूम उठा। दिव्य कला मेले में सुबह से शाम तक दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी जो दिव्यांगों के द्वारा बनाए हस्तशिल्प एवं कई उद्योग की चीजे देख तारीफ कर रहे थे। यह एक अवसर होगा सभी ‘स्थानीय के लिए मुखर‘ होंगे और दिव्यांग कारीगरों द्वारा उनके अतिरिक्त दृढ़ संकल्प के साथ बनाए गए उत्पादों को देखा/खरीदा जा सकता है। यह दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एक अनूठी पहल है।  बता दे की यह दिव्य कला मेला पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार से शुरू हुआ और 17 दिसंबर तक चलेगा।

0 Response to " दिव्य कला मेले के तीसरे दिन बॉलीवुड गायक भानु नारायण के गीतों से हुआ गुलजार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article