पडरी गांव की बेटी और चैनपुरा की बहू रोहिणी झा के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पडरी गांव की बेटी और चैनपुरा की बहू रोहिणी झा के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन


 आज दिनांक 14.11.2023 को गांव (पड़री) की बेटी और चैनपुर की बहू के लिये,

एक सम्मान कार्यक्रम का आयेजन किया गया ।

सबको बता दें कि हम सबके लिये बहुत ही गोरवान्वित पल महसूस करवाया गया हैं। रोहिणी झा (बेटी) के द्वारा पिछले कुछ समय मैं वो सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्रीय स्तर पर हमारे गांव का नाम रौशन की हैं। वो अभी BN

कॉलेज में अंग्रेजी की प्राध्यापिका हैं । साथ मैं इस साल वो मिसेज बिहार, मिसेज इंडिया भी चुनी गई, अभी वो जल्द ही मिसेज वर्ल्ड मैं भाग लेने के लिये वियतनाम जा रही हैं । गाँव के लिये ये बहुत ही गोरवान्वित पल था इस पल को बीजेपी नेत्री लाजवंती झा, कहरा प्रखंड के प्रमुख रचना

प्रकाश डॉ अभिनव प्रकाश और गाँव के सम्मानित लोग जिनमें डॉ प्रकाश चंद्र खाँ, डॉ अरविंद खाँ, अनिल कुमार खाँ, हमारे गाँव के समिति संजीव कुमार खाँ, सरपंच दिलीप चौधरी, और गाँव के बहुत सारे गणमान्यजन वहाँ अपनी बेटी को

आशीर्वाद देने के लिये उपस्थित थे । ये सम्मान कार्यक्रम आयोजन का मकसद सिर्फ ये था कि अब गांव की बेटियां भी किसी बेटे से कम नहीं हैं। आप सभी लोगों का धन्यवाद जो अपना कीमती समय निकालकर आज अपनी बेटी का मनोबल बढ़ाने के लिये आये और आशीर्वाद दिये । ये पूरा

आयेजन आयुष के प्रयास के कारण हो पाया ।।

0 Response to "पडरी गांव की बेटी और चैनपुरा की बहू रोहिणी झा के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article