जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज महिला चरखा समिति, जगत नारायण रोड, कदमकुआं के निर्माणाधीन भवन का स्थल निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य में प्रगति का जायज़ा लिया गया।
दिनांकः 05.10.2023
विदित हो कि महिला चरखा समिति, कदमकुआँ की स्थापना लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभावती देवी द्वारा की गयी थी।
महिला चरखा समिति में दो यूनिट हैः- महिला कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केन्द्र तथा आँगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र।
उद्योग विभाग अन्तर्गत आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केन्द्र का निर्माण किया गया है।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-१ द्वारा आँगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के लिए अलग भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भी लगभग पूर्ण है।
माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल पर उक्त सभी कार्य हो रहा है।
महिला कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केन्द्र में महिलाओं को कुटीर उद्योग जैसे पापड़ एवं अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका निर्माण लगभग 6.50 करोड़ की लागत से बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा किया गया है। यह तीन मंजिला भवन है। इसमें महिलाओं के प्रशिक्षण, कुटीर उद्योग उत्पादन, रोजगार तथा प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवासन की समुचित सुविधा रहेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर, 2022 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि के अवसर पर स्थल निरीक्षण किया गया था एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया था। जिलाधिकारी द्वारा इस स्थल का नियमित निरीक्षण कर कार्य का अनुश्रवण किया गया। इसके बाद निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी आयी। डीएम डॉ. सिंह द्वारा 4 जून, 2023 को भी स्थल भ्रमण कर महिला कुटीर उद्योग प्रशिक्षण-सह-रोज़गार केंद्र के भवन के निर्माण कार्य को फिनिशिंग टच देने का निदेश दिया गया था। इसके बाद इसे इस वर्ष जून माह में ही पूरी तरह से तैयार कर लिया गया।
दूसरे यूनिट में आँगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के लिए अलग से तीन मंजिला भवन बनाया जा रहा है। इसे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल-1 द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका प्रशिक्षण केंद्र, महिला छात्रावास एवं महिला गृह उद्योग केंद्र-सह-कार्यशाला के लिए भवन है।जिलाधिकारी के 4 जून को निरीक्षण के बाद इसके निर्माण कार्य में तेज़ी आयी। युद्ध-स्तर पर कार्य करते हुए तीन मंजिला भवन का निर्माण पूरा हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 को इसे भी फ़िनिशिंग टच देकर दो दिनों में कार्य पूरा कर लेने का निदेश दिया गया।
पूरब-दक्षिण की दिशा में चहारदीवारी का निर्माण कार्य उद्योग विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा दो दिनों में इसे पूरा कर लेने का निदेश दिया गया। साथ ही यहाँ के गेट को भी सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया गया।
गौरतलब है कि प्रशिक्षणार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पुराने भवन से कार्य करने में परेशानी होती थी। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश पर नए भवन का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा 4 जून को निरीक्षण के समय दिए गए निदेश के आलोक में पुराने भवन की भी मरम्मति एवं रंग-रोगन कार्य पूरा कर लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा कैंपस के मुख्य द्वार से पीछे पूर्वी द्वार तक सड़क की सफाई एवं टाइल्स को ठीक करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को पूरे परिसर की साफ़-सफ़ाई एवं शौचालय की व्यवस्था का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
0 Response to " जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज महिला चरखा समिति, जगत नारायण रोड, कदमकुआं के निर्माणाधीन भवन का स्थल निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य में प्रगति का जायज़ा लिया गया। "
एक टिप्पणी भेजें