अदालतगंज स्लम बस्ती में लगा वाटर कूलर
पटना : राजधानी के अदालतगंज के स्लम बस्ती में ज्योतिपुंज फाउंडेशन द्वारा एक वाटर कूलर लगाया गया। स्लम बस्ती में स्थापित किए गए इस वाटर स्टेशन का शुभारंभ ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया। फाउंडेशन के संरक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि ज्योतिपुंज फाउंडेशन हमेशा से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते आया है और आज इस वाटर कूलर का लगना इसी दिशा में हमारा एक सफल प्रयास है। इस वाटर कूलर के लगने से बस्ती के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सकेगा। इस प्रचंड गर्मी के मौसम में निःशुल्क शीतल जल के लिए लोगों को यहाँ - वहाँ नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है की इन बस्ती में रहने वाले लोगों के तकलीफों को कम कर सके। यह बस्ती मेरे घर जैसा हो गया है। यहाँ के लोगों की सेवा मेरा धर्म बन गया है। मौके पर फाउंडेशन से जुड़े डॉ. अक्षय, मानस, नितिन, आदित्य, सुमित, शुभम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Response to " अदालतगंज स्लम बस्ती में लगा वाटर कूलर"
एक टिप्पणी भेजें