जाबिर को राज्य खेल सम्मान ( राष्ट्रीय श्रेणी ) से अलंकृत किया गया

जाबिर को राज्य खेल सम्मान ( राष्ट्रीय श्रेणी ) से अलंकृत किया गया


 अखिल भारतीय अंतर विश्विद्यालय कराटे टूर्नामेंट एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ( स्वर्ण पदक ) प्राप्त कर राज्य का सम्मान बढ़ाने के उपलक्ष्य में 29 अगस्त 2023 को राज्य खेल सम्मान ( राष्ट्रीय श्रेणी ) से अलंकृत किया गया । जाबीर ने बताया कि इसी बर्ष बिलासपुर , छत्तीसगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय विश्विद्यालय खेलों में पटना विश्विद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीत राज्य एवं पटना विश्विद्यालय का नाम पूरे देश में रौशन करने के उपलक्ष्य में मेरे नाम का चयन किया गया है । जाबीर ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में पटना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी , छात्र संकाय अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार , खेल अध्यक्ष डॉ चौधरी सरफुद्दीन एवं खेल सचिव डॉ. शिव सागर प्रसाद , पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तरुण कुमार एवं डॉ बाल्मिकी राम का अहम भूमिका रहा हैं । पिछले साल भी विश्विद्यालय के लिए कांस्य पदक जीत कर खेल सम्मान प्राप्त किए थे ओर इस बार स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचते हुए विश्विद्यालय से लगातार दूसरी बार खेल सम्मान हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है , जाबीर खेल के क्षेत्र में विश्विद्यालय का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी लहराया हैं , जून 2022 में जाबीर इजिप्ट में भाग लिए थे । जाबीर ने बताया कि ये मेरा चौथा खेल सम्मान हैं । इससे पहले 2018 , 2021 , 2022 में सम्मानित हो चुके हैं । जाबीर जमुई जिला के झाझा प्रखंड के सुदूरवर्ती गाँव तुम्बापहाड़ के शिक्षक इम्तियाज अंसारी एवं गृहणी फहिमा खातून का पुत्र हैं ।

0 Response to "जाबिर को राज्य खेल सम्मान ( राष्ट्रीय श्रेणी ) से अलंकृत किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article