*मिथिला ITI जमालचक में कौशल विकास मिशन के अधिन पलम्बर ट्रेड में उत्तीर्ण छात्रों को वितरण किया गया सर्टिफिकेट*

*मिथिला ITI जमालचक में कौशल विकास मिशन के अधिन पलम्बर ट्रेड में उत्तीर्ण छात्रों को वितरण किया गया सर्टिफिकेट*

 

*मुख्य अतिथि के रूप में बेनीपुर विधायक विनय चौधरी, नजरे आलम, चौधरी मुकुन्द राय और नाजिया हसन ने की शिरकत*


दरभंगा- पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15/07/2023 को सुबह 10 बजे से मिथिला आई० टी० आई० जमालचक, दरभंगा में कौशल विकास मिशन के अधिन इंडियन प्लम्बिंग स्किल्स काँउंसिल के सहयोग से राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त पलम्बर ट्रेड में सत्र 2022-23 में प्रशिक्षण उपरांत परिक्षा में उत्तीर्ण 54 प्रशिक्षु को "सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) वितरण कार्यक्रम" का आयोजन पूर्व अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड प्रो0 मौलाना मोहम्मद एजाज अहमद की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा बेनीपुर के माननीय विधायक विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी जी उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुन्द कुमार राय, दरभंगा नगर निगम की उप महापौर नाजिया हसन, उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश जद यू0 शंभूनाथ झा उर्फ फुल बाबु, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर इम्तियाज अहमद, मिल्लत कॉलेज की प्रोफेसर शहनाज बेगम, SIO के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद दानियाल, जीशान अख्तर कासमी, कार्यक्रम के संयोजक रंजीत कुमार जी, जदयू0 नेता शशिकांत जी के अलावह काॅलेज के सचिव मो० फखरुद्दीन क़मर मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा के पलम्बर ट्रेड का कोर्स करने वाले विद्यार्थीयों का भविष्य काफी उज्जवल है। आज नीतीश कुमार ने हर घर नल जल योजना का लाभ पहुंचाने वाले देश के एक मात्र सीएम हैं। और जब घरों में लोग नल का इस्तेमाल करेंगे तो पलम्बर के बगैर यह संभव नहीं। सरकार भी ऐसे कोर्स वाले छात्रों के भविष्य के लिए गंभीर है। जल्द ही इसका लाभ सरकारी स्तर पर भी छात्रों को मिलने की उम्मीद है। वहीं नजरे आलम ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उज्जवल भविष्य की दुआ देते हुए कहा के कौशल विकास मिशन के तहत बहुत सारे रोजगार की भी सुविधा है। छात्रों को चाहिए इससे जुड़कर इसका लाभ उठायें और अपना भविष्य बनायें। कार्यक्रम में सभी मेहमानों का काॅलेज सचिव मो० फखरुद्दीन क़मर ने पाग, शाल और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।

0 Response to " *मिथिला ITI जमालचक में कौशल विकास मिशन के अधिन पलम्बर ट्रेड में उत्तीर्ण छात्रों को वितरण किया गया सर्टिफिकेट* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article