यात्रियों के लिए राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगा वाटर स्टेशन

यात्रियों के लिए राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगा वाटर स्टेशन


पटना : राजधानी के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर रविवार को रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के द्वारा एक वाटर स्टेशन लगाया गया। सुमित्रा देवी हरलालका की पुण्य स्मृति में इस वाटर स्टेशन को रोटरी क्लब के सदस्य सुरेन्द्र कुमार हरलालका के द्वारा लगाया गया। राजेन्द्रनगर स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थापित किए गए इस वाटर स्टेशन का शुभारंभ क्लब के डीजी एस पी बगड़िया के द्वारा किया गया। उन्होंने रोटरी क्लब को शुभकामनाएं देते हुए क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा की। मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते आया है और आज इस वाटर स्टेशन का लगना इसी दिशा में हमारा एक सफल प्रयास है। इस वाटर स्टेशन के लगने से यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी। वहीं क्लब ट्रेनर आशीष बंका ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी के मौसम में निःशुल्क शीतल जल के लिए लोगों को यहाँ.वहाँ नहीं भटकना पड़ेगा। मौके पर रंजना बगड़िया, क्लब की फर्स्ट लेडी सोनल जैन, सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, संयोजक प्रकाश अग्रवाल, संजय बंसल, नीरज भगत, नीना कुमार, अनीता बिजपुरिया, सीमा बंसल, राजीव अग्रवाल, रितु अग्रवाल, राजेश मित्तल सहित अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे।

0 Response to "यात्रियों के लिए राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर लगा वाटर स्टेशन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article